Blood Donation Camp Held in Honor of Indian Army by Shiv Temple Committee ऑप्रेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक : प्रीतम सिंह, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsBlood Donation Camp Held in Honor of Indian Army by Shiv Temple Committee

ऑप्रेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक : प्रीतम सिंह

शिव मंदिर समिति और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भारतीय सेना के नाम पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। बालूवाला शिव मंदिर में 72 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भारतीय सेना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 18 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
ऑप्रेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक : प्रीतम सिंह

शिव मंदिर समिति बालूवाला और पछुवादून कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के सहयोग से रविवार को भारतीय सेना के नाम पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बालूवाला शिव में मंदिर में लगे शिविर में 72 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के शौर्य, युद्ध कौशल और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। कहा कि सिंदूर का लाल रंग अब केवल सौभाग्य का नहीं, बल्कि सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के गौरव का भी प्रतीक है। कहा कि भारतीय सेना में हमेशा से ही विश्व के सामने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।

साल 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर सैन्य इतिहास का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण कराया गया। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपनी बहादुरी से दुनिया को रूबरू कराया था। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारी सीमाओं पर सेना के जवान तैनात हैं, इसलिए देश की जनता आराम की नींद सो रही है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि भारतीय सेना ने साबित कर दिया है कि हम विश्व की किसी भी ताकत के सामने झुकने वाले नहीं हैं। सेना के जवानों को जब भी दुश्मन को मार गिराने का अवसर मिला। उन्होंने निर्भीकता से अपने काम को अंजाम दिया। कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओं में शुमार है। शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल के विशेषज्ञों की देखरेख में 72 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष बृजराज, त्रिलोक चंद, ज्ञान सिंह, कुलदीप कुमार, शम्मी प्रकाश, नितिन वर्मा, दीवान सिंह तोमर, अजीत चौहान, असद खान, फरमान, जॉनी गुलेरिया, अभिराजन, मोहन सिंह खत्री आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।