Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tourist bus from Telangana to mathura caught fire everything ashes in front of eyes devotees also burnt alive

महाकुंभ से लौट रही बस में आग से सबकुछ जलकर राख, एक श्रद्धालु भी जिंदा जला

महाकुंभ से लौट रही तेलंगाना के श्रद्धालुओंं की बस में वृंदावन में भीषण आग लग गई। इससे एक श्रद्धालु की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख हो गया। सामने खड़े श्रद्धालु अपनी आंखों के सामने सबकुछ जलता देखकर रोते रहे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वृंदावनTue, 14 Jan 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ से लौट रही तेलंगाना के श्रद्धालुओंं की बस में वृंदावन में भीषण आग लग गई। इससे एक श्रद्धालु की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख हो गया। सामने खड़े श्रद्धालु अपनी आंखों के सामने सबकुछ जलता देखकर रोते रहे। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि कोई बुजुर्ग बीड़ी पीते हुए बस में सो गया और उसी से पहले सीट फिर पूरी बस में आग फैली। डीएम, एसएसपी ने श्रद्धालुओं की वापसी का इंतजाम कराया है।

तेलंगाना के जिला निर्मल से 50 श्रद्धालुओं का दल एक जनवरी को निजी बस से तीर्थाटन के लिए निकला था। इसमें 15 पुरुष और 35 महिला श्रद्धालु शामिल थे। जगन्नाथ मंदिर, गंगा सागर, बनारस और प्रयागराज में महाकुम्भ भ्रमण करने के बाद मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ये दल वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचा। बस को पार्किंग में खड़ी करने के बाद श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिए चले गए।

ये भी पढ़ें:सम्पत्ति का ब्योरा नहीं दिया तो वेतन नहीं मिलेगा, यूपी के इस विभाग में आदेश जारी
ये भी पढ़ें:यूपी में घने कोहरे के बीच चढ़ा पारा, अगले दो दिन फिर बारिश और ओला के आसार
ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर उपचुनावः सपा-भाजपा दोनों का पासी पर दांव, बसपा का वाकओवर, क्या समीकरण
ये भी पढ़ें:अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी का ऐलान, कौन हैं चंद्रभान पासवान

बस के पास खाना पकाने वालों के अलावा बस मालिक भगवान व कुछ श्रद्धालु मौजूद रहे। खड़ी बस में करीब आधा घंटे बाद ही आग लग गई। पर्यटक सुविधा केंद्र के कर्मियों ने पाइप लगाकर आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास किये और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची दमकल की चार गाड़ियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक समय लग गया। तब तक सबकुछ राख हो गया। इसी दौरान पहुंचे श्रद्धालुओं बस के साथ धूंं-धूंकर जलते अपने सामानों को देखा तो रो पड़े। कई श्रद्धालु तो बदहवास से हो गए। कुछ माथा पकड़कर सड़क पर बैठ गए और देर तक रोते रहे।

बस में आग
ये भी पढ़ें:योगी सरकार महिला किसानों को देने जा रही सौगात, बनेगा एफपीओ, क्या होंगे फायदे?
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल हर्षा का संतों संग शाही स्नान, रथ से पहुंचीं संगम, देखिए फोटो
ये भी पढ़ें:VIDEO: वायरल सुंदरी हर्षा ने किया शाही स्नान, बोलीं- खुद को तृप्त कर लिया
ये भी पढ़ें:दिल्ली में मायावती के बाद आकाश सबसे बड़ा नाम, सतीश मिश्रा अब स्टार प्रचारक नहीं

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि 60 वर्षीय श्रद्धालु ध्रुपति पुत्र भोजिन्ना निवासी कुबेर तेलंगाना बस में था और बीड़ी पी रहा था। बीड़ी से ही बस में आग लग गई। वह खुद भी आग की चपेट में आने से जिंदा ही जलकर मर गया है। श्रद्धालुओं का पूरा सामान जिनमें कपड़े, करीब दो लाख रुपये और पहचान के दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें