अपने जीजा के साथ विवाहिता हुई फरार
Meerut News - मवाना के एक युवक ने एसडीएम को शिकायत दी है कि उसकी पत्नी अवैध संबंधों के चलते अपने जीजा के साथ भाग गई है। युवक ने कहा कि शादी के बाद से विवाद चल रहा था और पत्नी ने अलग मकान लेने की जिद की। अब वह अपने...

मवाना। मवाना तहसील क्षेत्र में एक गांव निवासी युवक ने सोमवार को एसडीएम मवाना के यहां शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी अवैध संबंधों के चलते अपने जीजा के साथ घर से फरार हो गई है। युवक ने पत्नी को वापस दिलाने की मांग की है। युवक ने बताया कि उसका पत्नी से शादी के बाद से विवाद चल रहा था। वह अलग मकान लेने की जिद पर अड़ी हुई थी। पीड़ित ने किसी तरह पत्नी को अलग मकान दिलाया तो आरोप है कि उसके बाद पत्नी अपने जीजा के कहे में आकर मकान छोड़कर चली गई और उसके साथ रह रही है। पीड़ित ने बताया कि उसने पत्नी से घर आने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।