District Magistrate Nidhi Gupta Reviews Control Campaign for Communicable Diseases डीएम ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दिए दिशा निर्देश, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDistrict Magistrate Nidhi Gupta Reviews Control Campaign for Communicable Diseases

डीएम ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दिए दिशा निर्देश

Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी नियंत्रण अभियान एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 29 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दिए दिशा निर्देश

डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी नियंत्रण अभियान एवं 10 से 30 अप्रैल तक चलाए जाने वाले दस्तक की समीक्षा की। जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि फागिंग, सफाई, एंटी लारवा छिड़काव होता रहे। सीएमओ को निर्देश दिया कि अपर मुख्य शिक्षा अधिकारियों को गांव आवंटित किए जाएं, जहां उन्हें विजिट करना हो। कुछ क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने की प्रशंसा की व जिन क्षेत्रों में कार्य नहीं हुए हैं वहां पर सुधार का निर्देश दिया। हीट वेव से बचाव के लिए भी निर्देश दिए। सभी ईओ को निर्देश दिया कि आपके कार्य क्षेत्र में जो भी प्याऊ, वाटर कूलर या हेड पंप खराब है, उसे ठीक कराकर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। तालाबों की सफाई का निर्देश भी दिया। स्कूल में बच्चों को यह अवश्यक बताया जाए कि फुल आस्तीन की शर्ट पहनें। मच्छरदानी के फायदे भी बताएं व उसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा, सीएमओ डा.सतपाल सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।