महिला ने अपने ही सुहाग को उजाड़ा, मारपीट से तंग आकर ब्वॉयफ्रेंड से करवा दी पति की हत्या
कानपुर जिले के चौबेपुर में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते कत्ल मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाया था। कॉल डिटेल के आधार पर पर्दाफाश हो गया। वारदात में शामिल ती आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यूपी के कानपुर जिले के चौबेपुर में हुई बाराबंकी के युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। अवैध संबंधों के चलते कत्ल मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाया था। कॉल डिटेल के आधार पर पर्दाफाश हो गया। वारदात में शामिल ती आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया।
बाराबंकी के फतेहपुर मलोली के रहने वाले 29 साल के आलोक कुमार का शव मिघनीपुरवा के पास सोमवार को मिला था। खुलासे के लिए पुलिस और सर्विलांस टीम लगाई गई। पुलिस लखनऊ पोस्ट ऑफिस में बाबू पद पर कार्यरत आलोक की पत्नी प्रीति तक पहुंची। सख्ती से पूछताछ पर वह टूट गई। उसने बताया कि मिघनीपुरवा के रहने वाले अनुज कोरी से उसका प्रेम प्रसंग था। पति के आए दिन मारपीट और गाली-गलौज से परेशान होकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। अनुज ने आलोक को अपने साथ शराब पिलाने के बहाने मिघनीपुरवा लाया। यहां अनुज ने अपने दोस्त शिवशंकर को भी बुला लिया। इसके बाद तीनों ने बैठकर बगीचे में शराब पी। नशे में घुत हो जाने के बाद अनुज ने लोहे की रॉड से आलोक के सिर और चेहरे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी के मुताबिक अवैध संबंधों का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना में प्रयक्त कार भी बरामद कर ली गई है।
अनुज को जड़ा था तमाचा
आलोक पत्नी के साथ लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित सरकारी आवास में रहता था। पड़ोस में आलमबाग थाने में तैनात महिला सिपाही के पति अनुज से प्रीति के अवैध संबंध हो गए थे। आलोक पत्नी के साथ नशे में धुत होकर रोज मारपीट और गाली-गलौज करता था जिससे प्रीति तंग आ चुकी थी। इसी के बाद प्रीति ने प्रेमी अनुज के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। अनुज ने सोमवार शाम पांच बजे आलोक को फोन कर मोहान में प्लॉट दिखाने की बात कही। इसके बाद उसे कार में बैठाकर चौबेपुर ले आया। जहां शराब पीने के दौरान आलोक ने पत्नी से अवैध संबंधों का हवाला देकर गाली-गलौज कर अनुज को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद अनुज ने उसे मार डाला।
पहचान छुपाने के लिए कुचला चेहरा, गंगा में फेंका मोबाइल
हत्यारोपियों ने पहचान छुपाने के लिए आलोक का बुरी तरह चेहरा कुचल दिया था। वारदात के बाद वापस लखनऊ लौट के दौरान बिठूर के गंगा पुल से नदी में आलोक का मोबाइल भी फेंक दिया किन आलोक की जेब में पड़े मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस आरोपियों तक आसानी से पहुंच गई।