Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife plotted the death murdered her husband with the help of her lover

बीवी ने रची पति की मौत की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

लखनऊ में एक महिला ने पति की मौत की साजिश रच डाली। प्रेमी और उसके छोटे भाई को आधी रात घर बुलाया फिर गला घोंटकर पति की हत्या करवा दी। इस मर्डर को सामान्य मौत दिखाना था लेकिन बेटियों की नींद टूटने से सारी योजना धरी की धरी ही रह गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 1 Jan 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के लखनऊ में एक महिला ने पति की मौत की साजिश रच डाली। प्रेमी और उसके छोटे भाई को आधी रात घर बुलाया फिर गला घोंटकर पति की हत्या करवा दी। इस मर्डर को सामान्य मौत दिखाना था लेकिन बेटियों की नींद टूटने से सारी योजना धरी की धरी ही रह गई। बुधवार को पुलिस ने प्रेमिका, प्रेमी और उसके छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया।

ये घटना ठाकुरगंज क्षेत्र का है। दरअसल खस्ता विक्रेता की हत्या अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी। पुलिस ने बुधवार को खस्ता विक्रेता की बीवा समेत तीन को गरिफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर हत्या करने की बात कही। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक 30 दिसंबर की सुबह राखी राठौर ने पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी थी।

मुकदमा दर्ज कर जांच करने पर राखी के अवैध संबंध होने की बात सामने आई। शक के आधार पर पूछताछ की गई। पता चला कि शत्रुघ्न को पत्नी और धर्मेंद्र राठौर के संबंध की जानकारी हो गई थी। जिसका वह विरोध करता था। धर्मेंद्र से मिलने में बाधा बने पति की हत्या करने की साजिश राखी ने ही रची। 29 दिसंबर की रात प्रेमी धर्मेंद्र राठौर और उसके छोटे भाई अंकित राठौर को घर बुलाया। कमरे में पहुंच कर धर्मेंद्र और अंकित ने गमछे से गला घोंट कर शत्रुघ्न की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों लोग भाग निकले।

ये भी पढ़ें:प्रेमी-प्रेमिका का संदिग्ध हालत में मिला शव, क्राइम सीन देख पुलिस भी हैरान
ये भी पढ़ें:महराजगंज के पूर्व डीएम समेत 27 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला

बेटियों की नींद टूटने से बिगड़ गया मामला

इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि शत्रुघ्न की हत्या करने को स्वभाविक मौत दिखाने की योजना थी। प्लान था कि शत्रुघ्न का गला घोंटने के बाद हार्ट अटैक से उसकी मौत होने का दावा राखी करेगी। दरअसल इस बात पर यकीन करना भी आसान था क्योंकि शत्रुघ्न बीपी और हार्ट के मरीज था। लेकिन देर रात खटपट की आवाज से बेटी की नींद खुल गई। जिसने पड़ोसियों को फोन कर मदद के लिए बुला लिया। विवश होकर राखी को पति की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें