जेएनयू चुनाव: अध्यक्ष और संयुक्त सचिव का बयान
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष का बयान--- जेएनयूएसयू

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष का बयान--- जेएनयूएसयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीतीश कुमार पीएचडी का कहना है कि कैंपस में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने अपनी जीत पर कहा है कि यह परिसर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही सरकार के खिलाफ जनादेश है। यह मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश है। यह साफ देखा गया है कि किस तरह से जेएनयू को अवंटित की जाने वाली निधि में कटौती की जा रही है और बुनियादी ढांचे को बर्बाद किया जा रहा है। यह चुनाव का नतीजा ऐसी विनाशकारी नीतियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है। सरकार को इन कार्रवाइयों को रोकना चाहिए और जेएनयू को वह देना शुरू करना चाहिए जिसका वह हकदार है।
संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज करने वाले वैभव मीणा का बयान---
मैं इस जीत को अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि या फायदे के रूप में नहीं देख रहा हूं, बल्कि यह राष्ट्रवादी विचारधारा की एक बड़ी और महत्वपूर्ण जीत है, जिसे वामपंथियों ने वर्षों से दबा रखा था। यह जीत उन विद्यार्थियों की सफलता का प्रतीक है जो सांस्कृतिक पहचान और राष्ट्र पुनर्निर्माण की भावना को पूरे दिल से कायम रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। जेएनयू में यह जीत न केवल एबीवीपी की कड़ी मेहनत और छात्रों की राष्ट्रवादी सोच के प्रति निष्ठा और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि यह उन सभी छात्रों की भी जीत है जो शिक्षा को राष्ट्र-निर्माण की नींव मानते हैं। यह जेएनयू में वर्षों से वामपंथियों द्वारा स्थापित तथाकथित वैचारिक अत्याचार के खिलाफ एक लोकतांत्रिक क्रांति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।