Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Murder or suicide Dead bodies of lovers found in suspicious condition in Lalitpur

हत्या या आत्महत्या: ललितपुर में प्रेमी-प्रेमिका का संदिग्ध हालत में मिला शव, क्राइम सीन देख पुलिस भी हैरान

ललितपुर में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवती के शव मिले। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। जिस समय युवक को फंदे से उतारा गया था, उस समय उसके दोनों हाथ बंधे थे। जबकि युवती के गले में रस्सी का फंदा और मुंह से झाग निकल रहा था।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ललितपुरWed, 1 Jan 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के ललितपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जखौरा थाना क्षेत्र के बीघा राजपुर गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवती के शव मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ललितपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि जखौरा थाना क्षेत्र के बीघा राजपुर गांव में बुधवार को 22 साल के मिथुन कुशवाहा का शव बस्ती से करीब एक किलोमीटर दूर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। वहीं 18 साल की कामिनी का शव उसके मकान के पीछे खेत में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। अब तक की जांच में पता चला है कि युवक और युवती एक-दूसरे को पसंद करते थे।

ये भी पढ़ें:बसपा के पूर्व मंत्री रामलखन वर्मा के बेटे ने नशे में काटी नस, पुलिस ने बचाई जान

जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अभय नारायण राय ने बताया कि जिस समय मिथुन को फंदे से उतारा गया था, उस समय मफलर से उसके दोनों हाथ बंधे थे। जबकि युवती का शव संदिग्ध अवस्था में खेत में पड़ा मिला था, उसके गले में रस्सी का फंदा कसा था और मुंह से झाग निकल रही थी।

ये भी पढ़ें:बेटी और दामाद के बीच सुलह कराने आया था बुजुर्ग पिता, ससुरालियों ने मार डाला

दबंगों की पिटा से दलित ने दम तोड़ा

उधर, मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में मंगलवार को किसी विवाद को लेकर दबंगों ने 20 वर्षीय एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि उसके चचेरे भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सनी और उसका चचेरा भाई शीलू मोटरसाइकिल से खतौली से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ कार सवार लोगों से सनी का झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दबंगों ने सनी और शीलू पर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें सनी की मौत हो गई। वहीं, शीलू घायल हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें