Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On the pretext of taking a walk the husband pushed his pregnant wife into the canal

प्रेग्नेंट बीवी को घुमाने के बहाने पर पुल पर लाया, फिर नहर में दे दिया धक्का, अपने ही जाल में फंसा पति

बुलंदशहर में अवैध संबंधों के विरोध करने पर युवक ने अपनी बीवी को नहर में धक्का दे दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने पत्नी और बच्ची को बाहर घुमाने भी ले गया। फिर घर आकर बीवी के लापता होने की बात बताई। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और सारी सच्चाई बता दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 31 Dec 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अवैध संबंधों के विरोध करने पर युवक ने अपनी बीवी को नहर में धक्का दे दिया। उधर, वारदात की जानकारी लगने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम विवाहिता की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी पति समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। विवाहिता के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

ये घटना ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर बकसुआ का है। यहां के रहने वाले विशाल सिंह की शादी चोला के गांव खानपुर की हिमांशी के साथ हुआ है। दोनों की एक डेढ़ साल की बच्ची आराध्या भी है। हिमांशी प्रेग्नेंट भी है। बताया जाता है कि विशाल का गांव के ही किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका पत्नी विरोध करती थी। रविवार रात विशाल हिमांशी को घुमाने के बहाने मांट ब्रांच नहर सुनपेड़ा पुल पर ले गया और नहर में धक्का दे दिया। सोमवार को विशाल अपनी ससुराल खानपुर पहुंचा और पत्नी के आभूषण और ढाई लाख की नकदी लेकर फरार हो गया। इसके बाद विशाल ने ककोड़ कोतवाली को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी को चोला गांव निवासी युवक अगवा करके ले गया, जो अपने साथ नकदी व आभूषण लेकर गई है।

ये भी पढ़ें:16 साल पहले जिससे की लव मैरिज, अब वही बना जान का दुश्मन; थानें पहुंची बीवी

मायके पक्ष के लोगों को भी विवाहिता ने पति के अवैध संबंधों की जानकारी दे रखी थी। इस के तहत हत्या की आशंका जताते हुए मायके वालों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो विशाल ने पत्नी को नहर में धक्का देने की बात कही। मामले में पीड़ित पिता रंजीत सिंह ने दी तहरीर में बताया कि ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग करते थे। रविवार को गांव पहुंचने पर उसकी पुत्री नहीं मिली। उसके दामाद के गांव निवासी युवती से अवैध संबंधों के चलते पुत्री की हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें:बसपा के पूर्व मंत्री रामलखन वर्मा के बेटे ने नशे में काटी नस, पुलिस ने बचाई जान

खुद ही आया शक के दायरे में

रविवार रात पत्नी को नहर में धक्का देकर आरोपी अपनी ससुराल पहुंच गया और सोमवार सुबह पत्नी के आभूषण और नकदी लेकर लापता होने की बात कही। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी पति से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और पत्नी को धक्का देने की बात कबूल की।

ये भी पढ़ें:भाभी पर अवैध संबंधों का शक, देवर ने सबक सिखाने के लिए 2 साल के भतीजे को काट डाला

सेल्फी ली और नहर में दे दिया धक्का

विशाल रविवार रात अपने एक साथी, पत्नी और एक वर्षीय मासूम आराध्या को लेकर कार से घुमाने के हाने नहर पर ले गया था। बताया जा रहा है कि वहां पत्नी के साथ सेल्फी भी ली और धक्का दे दिया। वारदात को अंजाम देकर मासूम को घर आ गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें