Bihar Chief Minister Nitish Kumar Inspects Ashok Rajpath Double Decker Bridge and Patna Junction Subway Completion डबल डेकर पुल और जंक्शन सब-वे को जल्द शुरू कराएं : सीएम , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Chief Minister Nitish Kumar Inspects Ashok Rajpath Double Decker Bridge and Patna Junction Subway Completion

डबल डेकर पुल और जंक्शन सब-वे को जल्द शुरू कराएं : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ डबल डेकर पुल और पटना जंक्शन सब-वे के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। डबल डेकर पुल का काम लगभग पूरा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
डबल डेकर पुल और जंक्शन सब-वे को जल्द शुरू कराएं : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ डबल डेकर पुल और पटना जंक्शन सब-वे के बचे काम जल्द पूरा करने को कहा है। सोमवार को उन्होंने पहुंचकर निर्माणाधीन डबल डेकर पुल के ऊपरी और निचली दोनों पुलों का गाड़ी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा कर पुल को शीघ्र शुरू करें। अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक बन रहे इस डबल डेकर फ्लाई ओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत होने से पटना यूनिवर्सिटी जाने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही अशोक राजपथ के इलाके में रहने वाले लोगों का आवागमन सुलभ होगा और गाड़ियों के अनावश्यक शोर से भी राहत मिलेगी।

इसके पहले मुख्यमंत्री ने पटना जंक्शन के निकट भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) का निरीक्षण किया और इसका कार्य भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। यह भूमिगत पैदल यात्री मार्ग पटना जंक्शन के पास से शुरू होकर मल्टी लेवल पार्किंग, जीपीओ तक बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर आदि का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं तथा कनेक्टिविटी के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके शुरू होने से पटना जंक्शन और इसके आसपास के इलाकों में भीड़-भाड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार व कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेश पराशर सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

440 मीटर लंबा है सब-वे

जीपीओ गोलम्बर के नजदीक मल्टीलेवल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) का निर्माण कराया जा रहा है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र अन्तर्गत यातायात व्यवस्था को विकसित करना है। पटना जीपीओ गोलम्बर के समीप मल्टीलेवल हब का निर्माण किया जा रहा है जो यातायात के विभिन्न स्रोतों को जोड़ने वाला एक प्रमुख केन्द्र होगा। 440 मीटर लंबा यह सब-वे पटना जंक्शन से बुद्ध स्मृति पार्क के पास निर्मित मल्टी-लेवल पार्किंग के माध्यम से जी प्लस 2 मल्टी मॉडल हब को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। 27 हजार 356 वर्ग मीटर में फैले मल्टी मॉडल हब में दो मंजिल ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, कैब और निजी वाहनों की पार्किंग के लिए आरक्षित होंगी। ग्राउंड फ्लोर सिटी बसों की पार्किंग के लिए है।

2.2 किलोमीटर लंबा है फ्लाईओवर

डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर है। ऊपर का पुल 2.2 किमी लंबा है, जबकि नीचे का पुल 1.7 किमी लंबा है। फ्लाईओवर के ऊपर का पुल कारगिल चौक से शुरू हो रहा है और साइंस कॉलेज के पास समाप्त हो रहा है। वहीं नीचे का पुल बीएन कॉलेज से शुरू हो रहा है जो पटना कॉलेज तक जा रहा है। इस डबल डेकर फ्लाईओवर को बीच में पीएमसीएच आने-जाने वालों के लिए कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी दी गई है। इसे पीएमसीएच के मल्टी लेवल पार्किंग से भी जोड़ने की योजना है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।