Traffic Department Launches Major Campaign Against Rule Violators 210 Vehicles Challaned दो घंटे चला अभियान, 210 का कटा चालान , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTraffic Department Launches Major Campaign Against Rule Violators 210 Vehicles Challaned

दो घंटे चला अभियान, 210 का कटा चालान

Mainpuri News - मैनपुरी। नियमों को तोड़कर बाइक चलाने वालों के खिलाफ सोमवार को बड़ा अभियान चला गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 28 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
दो घंटे चला अभियान, 210 का कटा चालान

नियमों को तोड़कर बाइक चलाने वालों के खिलाफ सोमवार को बड़ा अभियान चला गया। हिन्दुस्तान ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न होने की खबर का प्रकाशन किया तो यातायात विभाग एक्टिव हो गया। शहर भर में चेकिंग शुरू कराई गई। 210 वाहनों के चालान काट दिए गए। अचानक ये कार्रवाई हुई तो बाइक सवारों में हड़कंप मच गया। नियम तोड़कर चलने वालों को चेतावनी दी गई है कि वे नियमों का पालन करें अन्यथा चालान की कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें। सोमवार को यातायात प्रभारी प्रदीप सेंगर के नेतृत्व में शहर के विभिन्न तिराहों, चौराहों पर चालान काटने की कार्रवाई शुरू कराई गई। उन बाइक सवारों को विशेष रूप से रोका गया जिन पर तीन सवारियां बैठी थीं। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। कानों में लीड लगी थी और बाइक चालक मोबाइल से बातें करते हुए जा रहे थे। ईसन नदी पुल पर ही 70 बाइक सवारों के चालान काट दिए गए। इस दौरान कुछ लोगों से यातायात पुलिस की बहस भी हुई। जिन बाइकों पर नंबर प्लेट नियमों के अनुसार नहीं मिली उनके चालान भी काटे गए। टीआई प्रदीप सेंगर ने बताया कि चेकिंग के दौरान लोग बहानेबाजी करते हैं। सुरक्षा के लिए हेलमेट है, इसे जरूरत लगाएं। वाहन ओवरस्पीड बिल्कुल न चलाएं, अन्यथा कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।