Thieves Steal Batteries and DVR from Factory in Khairgarh Area फैक्ट्री से सामान चुराया, कैमरे तोड़, देखने गए युवक की बाइक चोरी, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsThieves Steal Batteries and DVR from Factory in Khairgarh Area

फैक्ट्री से सामान चुराया, कैमरे तोड़, देखने गए युवक की बाइक चोरी

Firozabad News - खैरगढ़ क्षेत्र में, चोरों ने रात में एक फैक्ट्री में घुसकर मोटर अल्टरनेटर इनवर्टर की बैटरी और कैमरा का डीवीआर चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होते ही फैक्ट्री संचालक ने पुलिस को सूचित किया। जब काम करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 28 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
फैक्ट्री से सामान चुराया, कैमरे तोड़, देखने गए युवक की बाइक चोरी

थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत खैरगढ़ मक्खनपुर मार्ग पर ग्राम खैय्यातान के समीप पुरानी लेजम काटने वाली फैक्ट्री में रात को चोरों ने ताला तोड़कर मोटर अल्टरनेटर इनवर्टर की बैटरी सिल्वर के भागोना ले गए। सुरक्षा के लिए लगे कैमरा को तोड़कर डीवीआर भी ले गए । घटना की जानकारी होते ही फैक्ट्री संचालक ने थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। वहीं, फैक्ट्री में काम करने वाले युवक को घटना की जानकारी होने पर जब वह अपनी मोटरसाइकिल से फैक्ट्री पहुंचा लौटकर आया तो उसकी बाइक को भी चोर चोरी कर ले गए।

थाना खैरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत खैय्यातान के समीप संजू पुत्र भगवानदास निवासी खैरगढ़ की लेजम काटने की फैक्ट्री है। जिसमें पुराने कबाड़े की लेजम को काटकर दाना बनाया जाता है। रविवार की रात चोरों ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर अंदर घुसकर फैक्ट्री में रखी मोटर अल्टरनेटर इनवर्टर की बैटरियां दो सिल्वर के भागोन एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए कैमरा को तोड़कर डीवीआर भी ले गए।

संजू ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी इलाका पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली तभी फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक पवन कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी खैरगढ़ को घटना की जानकारी हुई तो वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर फैक्ट्री पर देखने गया। जब वह लौट के आया तो उसकी भी मोटरसाइकिल चोर चुरा ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।