Burglary in Shivnagar Thieves Steal Jewelry Worth 60 000 from Abhilekh Bhagat s House रातू में दिनदहाड़े बंद घर का ताला तोड़कर जेवर और बर्तन चोरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBurglary in Shivnagar Thieves Steal Jewelry Worth 60 000 from Abhilekh Bhagat s House

रातू में दिनदहाड़े बंद घर का ताला तोड़कर जेवर और बर्तन चोरी

रातू थाना क्षेत्र के शिवनगर पिर्रा में अभिलेख भगत के घर में चोरों ने ताला तोड़कर 60 हजार के जेवरात और कांसा के थाली चुरा लिए। घटना रविवार दोपहर एक से तीन बजे के बीच हुई। पीड़ित परिवार ने रातू थाना को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
रातू में दिनदहाड़े बंद घर का ताला तोड़कर जेवर और बर्तन चोरी

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शिवनगर पिर्रा के रोड नंबर पांच स्थित सरोजनी उरांव के घर में किराये पर रहनेवाले अभिलेख भगत के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोर 60 हजार के जेवरात और कांसा का आधा दर्जन थाली उठा ले गए। घटना रविवार की दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच की है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने रातू थाना को मौखिक सूचना दी है। जानकारी मिलने पर रातू पुलिस पीड़ित के घर पहुंचकर जांच की। मकान मालिक सरोजनी उरांव ने बताया कि रविवार को मौसम ठीक रहने के कारण मै अपनी मां को लेकर मौसी के घर नरकोपी थाना क्षेत्र के नगजुंआ गई थी। वहीं पीड़ित परिवार भी किसी काम से दिन में थोड़ी देर के लिए निकल गया था। लौटने पर देखा कि ताला टूटा है, जबकि चाबी बगल में टंगी थी। चोरों ने बक्सा खोलकर सोना का मंगलसूत्र, चांदी की आठ चेन और कांसा की आधा दर्जन थाली उठा ले गए। चोरो ने पैसा खोजने के चक्कर में दीवान पलंग को उथल पुथल कर छोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि बक्सा के बगल में रखा पैसा चोरों को नजर नहीं आया जिससे पैसा बच गया। पिर्रा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मिथिलेश दूबे ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।