सड़क हादसे में वन दरोगा सहित दो घायल, गंभीर
Sonbhadra News - विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी व विण्ढमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुए

विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी व विण्ढमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुए अलग-अलग सड़क हादसे में वन दरोगा सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गुलालझारिया गांव में बुधवार की रात अनियंत्रत बाइक से गिरकर 50 वर्षीय रघु पुत्र नाहनहु गोड़ घायल हो गए। लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं विंढमगंज थाना क्षेत्र के हिराचक गांव में बुधवार की रात्रि बाइक सवार वन दरोगा कि दिलीप सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वे विंढमगंज रेंज से अपने घर वापस लौट रहे थे। घायलवस्था में ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से दुद्धी सीएचसी पहुंचाया। दुद्धी सीएचसी में चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।