आग से 100 बीघे गेहूं की फसल जली
Basti News - बस्ती के रुधौली थानाक्षेत्र में बढ़या राजा और भीटारामसेन गांव में आग लगने से करीब 100 बीघे फसल जल गई। आग की लपटें खेतों से होकर तेजी से फैल गईं। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और सूचना पर...

बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के बढ़या राजा और भीटारामसेन गांव के पश्चिमी सिवान में दोपहर बाद अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते एक खेत से दूसरे खेत को जलाते हुई काफी दूर पहुंच गईं। आग से अकबर हुसैन, हीरा चौधरी, राजेन्द्र, संतराम, राधिका, रामललित सहित अन्य किसानों का करीब 100 बीघे फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने अपने हाथ में पेड़ की हरी डालियों को तोड़कर उससे किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे हनुमानगंज चौकी प्रभारी सभाजीत मिश्र ने घटना की जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर रुधौली से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।