Youth Assaulted and Robbed Over Witness Testimony Dispute in Basti गवाही देने को लेकर मारपीट कर छीना पैसा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsYouth Assaulted and Robbed Over Witness Testimony Dispute in Basti

गवाही देने को लेकर मारपीट कर छीना पैसा

Basti News - बस्ती में गवाही देने की बात को लेकर एक युवक के साथ मारपीट और लूट की घटना हुई। 28 सितंबर 2024 को राजू ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने जातिसूचक शब्द कहकर उसे पीटा और उसके पर्स से 820 रुपये छीन लिए। युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 4 April 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
गवाही देने को लेकर मारपीट कर छीना पैसा

बस्ती। गवाही देने की बात को लेकर मारपीट व पैसा छीनने की घटना सामने आई है। आरोप है कि मारपीट में चोट लगने से युवक बेहोश हो गया। नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र के कटया निवासी राजू ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 28 सितंबर 2024 को विपक्षियों ने उन्हें रजिस्टर्ड वसीयतनामा में गवाही देने की बात को लेकर जातिसूचक व अपशब्द कहे। जान से मारने की धमकी देते हुए मारापीटा। उनके पर्स से 820 रुपया भी छीन लिया।

मारपीट में चोट आने के कारण वह बेहोश हो गए। प्रकरण में नगर थाने में आरोपी राम फिकिर यादव और सुनील कुमार निवासी रतासगढ़ थाना नगर के खिलाफ मारपीट, धमकाने, सिर पर गंभीर चोट पहुंचाने, लूट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।