anil ambani led reliance com discloses total debt of this amount share hit lower circuit अनिल अंबानी की इस कंपनी ने दिया कर्ज का ब्यौरा, शेयर क्रैश, ₹2 के नीचे है भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़anil ambani led reliance com discloses total debt of this amount share hit lower circuit

अनिल अंबानी की इस कंपनी ने दिया कर्ज का ब्यौरा, शेयर क्रैश, ₹2 के नीचे है भाव

  • पिछले छह महीनों में अनिल अंबानी की अगुवाई वाली इस कंपनी के शेयरों में 23% की गिरावट आई है। एक साल में पेनी स्टॉक में 10% की गिरावट आई है। बता दें कि करीब 16 साल पहले यह शेयर 700 रुपये के पार कारोबार कर रहा था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की इस कंपनी ने दिया कर्ज का ब्यौरा, शेयर क्रैश, ₹2 के नीचे है भाव

Reliance Communications share: कर्ज संकट से जूझ रही अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियों के शेयर लंबे समय से रेंग रहे हैं। इनमें से एक कंपनी-रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) भी है। इस कंपनी के शेयर में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई और बीएसई पर 5% का लोअर सर्किट लग गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ₹1.62 के भाव पर आ गया था। हालांकि, कुछ देर बाद रिकवरी आई लेकिन अब भी शेयर की ट्रेडिंग लाल निशान पर है। पिछले छह महीनों में अनिल अंबानी की अगुवाई वाली इस कंपनी के शेयरों में 23% की गिरावट आई है। एक साल में पेनी स्टॉक में 10% की गिरावट आई है।

बता दें कि करीब 16 साल पहले यह शेयर 700 रुपये के पार कारोबार कर रहा था। अक्टूबर 2024 में शेयर की कीमत 2.59 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले साल मई महीने में शेयर 1.47 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

कंपनी पर कितना कर्ज

अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 31 मार्च 2025 तक कुल 40413 करोड़ रुपये के कर्ज की सूचना दी। इसमें शार्ट और लॉन्ग टर्म के लोन शामिल हैं। हालांकि, इस इसमें बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ऋण पर ₹30,116 करोड़ की अर्जित ब्याज राशि शामिल नहीं है और न ही इसमें गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) पर 3361 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल किया गया है।

क्या कहा कंपनी ने

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज से कहा- रिलायंस कम्युनिकेशंस दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 के प्रावधानों के अनुसार कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। इसलिए कंपनी के ऋणों का समाधान संहिता के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा। 28 जून 2019 से कंपनी के मामलों, कारोबार और परिसंपत्तियों का प्रबंधन राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण, मुंबई बेंच द्वारा नियुक्त रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल अनीश निरंजन नानावटी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के निदेशक मंडल की शक्तियां उनके पास हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।