सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्न
नारायणपुर में सूर्योपासना का महापर्व चेती छठ धूमधाम से मनाया गया। चार दिवसीय पर्व के अंत में उदीयमान और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। इस महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से हुई और खरना का...

नारायणपुर। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व चेती छठ का समापन होलगया। सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ को लेकर नारायणपुर में तालाबों में बने छट घाटों पर छठवर्ती गाजे-बाजे के साथ पहुंचे। गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर तथा शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन किया गया। सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ नारायणपुर में हर्षोउल्लास के बीच बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बता दें कि चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व चेती छठ को लेकर नारायणपुर में मंगलवार को नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरुआत की गई। बुधवार को खरना का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया गया। इसके पश्चात गुरुवार को डूबते सूर्य को तथा शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महापर्व चैती छठ का समापन किया गया। सूर्योउपासना का महापर्व चैती छठ को लेकर नारायणपुर में छठ गीतों के बजने से क्षेत्र का माहौल पूर्णत भक्तिमय बन गया तथा लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।