Jagat Majhi Launches 24-Hour Hari Sankirtan in Goailekera Promoting Unity and Spirituality विधायक ने किया हरि संकीर्तन का शुभारंभ, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsJagat Majhi Launches 24-Hour Hari Sankirtan in Goailekera Promoting Unity and Spirituality

विधायक ने किया हरि संकीर्तन का शुभारंभ

मनोहरपुर विधानसभा के विधायक जगत माझी ने गोइलकेरा प्रखंड डालैकेला में 24 प्रहर हरि संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने इस आयोजन को समाज में एकता बनाने में सहायक बताया और क्षेत्र की सुख-शांति...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 4 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने किया हरि संकीर्तन का शुभारंभ

सोनुवा।मनोहरपुर विधानसभा के विधायक जगत माझी ने शुक्रवार दोपहर को गोइलकेरा प्रखंड डालैकेला में 24 प्रहर हरि संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ पंडाल का फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक जगत माझी ने इस आध्यात्मिक आयोजन समाज में एकता बनाये रखने में सहायक होता है। मौके पर हरि मंदिर में मत्था टेक विधायक ने क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व हरि संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर गांव के तालाब से कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद हरि मंदिर में कलश की स्थापना कर पूजा अर्चना के बाद हरि नाम उदघोष के साथ हरि नाम यज्ञ का शुरु हुआ। हरि संकीर्तन कार्यक्रम का समापन धुलट के साथ आगामी सोमवार को होगी। हरि नाम जाप के लिए पश्चिम बंगाल राज्य के बांकुड़ा, पुरुलिया, मेदनीपुर के अलावा सरायकेला-खरसावां से हरि संकीर्तन मंडली के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। मौके पर डालैकेला गांव के ग्रामीणों के अलावा आयोजन समिति हरिभक्त रुप युवक संघ डालैकेला के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।