Tragic Accident Biker Dies After Collision with Trailer in Basti ट्रेलर की चपेट में आकर मौत मामले में केस, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Accident Biker Dies After Collision with Trailer in Basti

ट्रेलर की चपेट में आकर मौत मामले में केस

Basti News - बस्ती जिले के कलवारी थानांतर्गत गंगऊपुर पेट्रोल-पंप के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार अंकुर मिश्रा की मौत हो गई। उनकी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 4 April 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेलर की चपेट में आकर मौत मामले में केस

बस्ती। जिले के कलवारी थानांतर्गत रामजानकी मार्ग पर गंगऊपुर पेट्रोल-पंप के पास ‌ट्रेलर की चपेट में आने से ‌बाइक सवार की मौत हो गई थी। मामले में कलवारी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। कलवारी थाने के बैरिहवां निवासी वंदना त्रिपाठी ने कलवारी थाने पर तहरीर देकर बताया है कि उनके पति अंकुर मिश्रा गत तीन मार्च की शाम को बाइक से कलवारी गए थे। घर वापस आते समय ‌अभी वे गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि तभी ट्रेलर चालक ने ‌लापरवाही से उनके पति के बाइक को ठोकर मार दिया। ‌उन्हें गंभीर चोटें आई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, ‌जहां चिकित्सक ने ‌उनके पति अंकुर मिश्रा को ‌मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि ‌पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच उप निरीक्षक रणंजय सिंह को सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।