उभाई कांड: महिला कांस्टेबल सहित पांच पुलिस कर्मी पेश हुए
Basti News - बस्ती के दुबौलिया थानाक्षेत्र के उभाई गांव में किशोर आदर्श उपाध्याय की मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मी सीडब्ल्यूसी के समक्ष बयान देने पहुंचे। आदर्श को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद उसकी मौत...

बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के उभाई गांव में आदर्श के मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मी सीडब्ल्यूसी के समक्ष बयान के लिए पहुंचे। इसमें एक महिला कांस्टेबल सहित चार अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। लेकिन थानेदार दूसरे नोटिस के बाद भी नहीं आए। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया की पांच पुलिसकर्मियों ने बयान दर्ज कराया है। गौरतलब है कि दुबौलिया थानाक्षेत्र के उभाई गांव के किशोर आदर्श उपाध्याय को पुलिस ने हिरासत में लिया था। 25 मार्च को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पिटाई की थी और उससे हालत गंभीर हुई थी और उसकी मौत हो गई थी। मामले में किशोर के परिजनों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई थी।
दूसरी ओर डीएम ने भी मामले में एक जांच सीडब्ल्यूसी को सौंपी है। सीडब्ल्यूसी 29 मार्च को एसपी बस्ती के माध्यम से बयान के लिए नोटिस भेजा था। लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी पेश नहीं हुए। सीडब्ल्यूसी ने दूसरा नोटिस दो अप्रैल को पुनः भेजा था। नोटिस के क्रम में गुरुवार को पुलिसकर्मी बयान दर्ज करने आए थे। इस बाबत सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया कि थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी बयान के लिए पेश नहीं हुए हैं। अंतिम नोटिस भेज उन्हे बयान के लिए अवसर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।