People who entered from Uttar Pradesh border beat up the personnel at the border checkpost सीमावर्ती चेकपोस्ट पर यूपी की सीमा से घुसे लोगों ने कर्मियों से की मारपीट, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPeople who entered from Uttar Pradesh border beat up the personnel at the border checkpost

सीमावर्ती चेकपोस्ट पर यूपी की सीमा से घुसे लोगों ने कर्मियों से की मारपीट

Sonbhadra News - बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। छत्तीसगढ़ सीमा के धनवार स्थित आरटीओ चेक पोस्ट में सोमवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 18 June 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on
सीमावर्ती चेकपोस्ट पर यूपी की सीमा से घुसे लोगों ने कर्मियों से की मारपीट

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद।
छत्तीसगढ़ सीमा के धनवार स्थित आरटीओ चेक पोस्ट में सोमवार की रात करीब एक बजे यूपी से पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। वहां खड़ी वाहनों के कांच फोड़े एवं आरटीओ चेक पोस्ट में कार्यरत कर्मचारियों से जमकर मारपीट की।

यूपी व छत्तीसगढ़ के सीमा धनवार में स्थित छत्तीसगढ़ में सोमवार की रात आरटीओ चेक पोस्ट में एक पिकअप पहुंची थी। जिसका पीछा कुछ मोटरसाइकिल सवार युवक कर रहे थे। वहीं जब पिकअप का चालक आरटीओ चेक पोस्ट के समीप पहुंचा तो उससे मारपीट करने में उतारू हो गए। इसके बाद वहां पर तैनात आरटीओ चेक पोस्ट के कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत कराया और वापस भेज दिया था। घटना के बाद पिकअप के चालक ने अपने घर उत्तर प्रदेश में फोन कर बताया कि मेरे साथ आरटीओ चेक पोस्ट पर मारपीट हुई है। जिसके बाद लगभग आधा दर्जन हथियारबंद लोग आरटीओ चेक पोस्ट पहुंच गए और वहां तैनात कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। पास में रखे कुर्सियों को भी उन्होंने तोड़ दिया व आने जाने वाले वाहनों के शीशे भी फोड़ डालें। वहीं आरटीओ चेक पोस्ट के कार्यालय में भी युवकों ने घुसने का प्रयास किया, जिसमें वह असफल रहे। काफी देर उत्पात मचाने के बाद सभी युवक उत्तर प्रदेश की ओर भाग निकले। घटना की पूरी जानकारी आरटीओ चेक पोस्ट अधिकारी ने बसंतपुर थाने को लिखित में दी। जिस पर बसंतपुर पुलिस ने बलवा, मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है। आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी एके द्विवेदी ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज एंव कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर कुछ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।