सौरभ या साहिल! किसके बच्चे की मां बनने वाली है मुस्कान? सोशल मीडिया पर उठ रहा सवाल
मेरठ हत्याकांड कीआरोपी मुस्कान मां बनने वाली है। दरअसल रविवार को जेल में बंद मुस्कान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सोमवार मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अब सोशल मीडिया पर मुस्कान को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उसके पेट में पल रहा बच्चा किसका है?

मेरठ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। जल्द ही वह मां बनने वाली है। दरअसल रविवार को जेल में बंद मुस्कान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कई बार उल्टी हई। जिसके बाद जेल प्रशासन ने दवा दी। वहीं, सोमवार को जिला अस्पताल की एक टीम ने जेल पहुंचकर मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया। रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अब सोशल मीडिया पर मुस्कान को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उसके पेट में पल रहा बच्चा किसका है?
सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार चर्चा का विषय हत्या या नीला ड्रम नहीं बल्कि उसकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट है। दरअसल कई दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। रविवार को भी उसकी तबीयत सही नहीं थी। इस पर जेल प्रशासन ने पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की थी। सोमवार को जिला अस्पताल की एक टीम जेल पहुंचकर गायनिक टेस्ट किया। इस रिपोर्ट से साफ हो गया कि मुस्कान मां बनने वाली है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवालों के बाढ़ आ गए हैं। साथ ही पुलिस की जांच में कुछ और सवाल शामिल हो गए हैं। जिनका पता लगाना जरूरी है।
पहला सवाल ये कि मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है। सौरभ करीब 2 साल बाद लंदन से लौटा था इस बीच साहिल और मुस्कान रिलेशनशिप में थे। दूसरा सवाल ये कि क्या प्रेग्नेंसी की बात साहिल और मुस्कान को पहले से पता था जिस कारण दोनों ने मिलकर सौरभ को मार डाला? हालांकि दूसरा सवाल उतना पेंचिदा नहीं है क्योंकि पहले भी मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया था उस वक्त रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट की खबर चर्चा का विषय बन गया है।
ड्रग एडिक्ट हैं दोनों
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अंजाम दी थी। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर 19 मार्च को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जेल में जाने के बाद खुलासा हुआ कि मुस्कान व साहिल ड्रग एडिक्ट हैं। नशा मुक्ति केंद्र में दोनों का उपचार हुआ और 10 दिन बाद बैरकों में ट्रांसफर कर दिया। बैरकों में पहुंचने के बाद साहिल सामान्य है लेकिन मुस्कान के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी।