कानपुर में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराने के बाद डंपर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
कानपुर के बिधनू क्षेत्र से गुजर रहे हाईवे पर एक डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गया और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर के तुरंत बाद डंपर में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

UP Raod Accident: यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां सोमवार सुबह बिधनू क्षेत्र से गुजर रहे हाईवे पर एक डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गया और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर के तुरंत बाद डंपर में भीषण आग लग गई, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
ये घटना बिधून क्षेत्र के संभुआ पुल का है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद आने से डंपर हाईवे से नीचे उतरकर एक पेड़ से जा टकराया। जिससे ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में डंपर ड्राइवर जिंदा जल गया। आग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया। जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
गाजीपुर में सरसो तेल से भरा टैंकर, लूटने पहुंचे ग्रामीण
उधर, गाजीपुर में गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर सरसो तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पोखरी में पलट गया। जब इस बात की भनक ग्रामीणों को मिली तो बाल्टी, डिब्बा लेकर तेल लूटने पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वहां से भगाया। दूसरी ओर मौका मिलते ही ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में पोखरी में एक तेल का टैंकर पलटा दिख रहा है। वहीं, लोग डिब्बे, बाल्टी, बोतल में तेल भरते दिख रहे हैं।