Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bua got her niece married to a middle aged man for Rs 9 lakh

बुआ ने 9 लाख में किया भतीजी का सौदा, 40 साल के अधेड से कराई शादी, दूसरी बच्ची को भी बेचने की कोशिश

अमरोहा में एक शख्स ने अपनी सगी बहन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि उसकी बहन ने 9 लाख रुपये के लालच में उसकी 12 साल की बेटी की शादी अधेड से करा दी। वहीं, दूसरी 10 साल की बेटी को भी बंधक बनाकर रखा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 6 April 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
बुआ ने 9 लाख में किया भतीजी का सौदा, 40 साल के अधेड से कराई शादी, दूसरी बच्ची को भी बेचने की कोशिश

यूपी के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी सगी बहन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि उसकी बहन ने 9 लाख रुपये के लालच में उसकी 12 साल की बेटी की शादी अधेड से करा दी। वहीं, दूसरी 10 साल की बेटी को भी बंधक बनाकर रखा है। उधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर सीओ दीप कुमार पंत समेत अन्य अफसर शिकायत सुन रहे थे। इस बीच एक किसान अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंचा। उसने बताया कि वह बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के गांव का रहने वाला है। उसकी व पत्नी की तबियत खराब रहती है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव में ब्याही सगी बहन दीपावली पर उसके घर पहुंची और उचित देखभाल के बहाने उसकी 10 व 12 वर्षीया बेटी को घर ले आई। बताया कि जब वह होली पर बहन के घर आया तो बेटियां सहमी हुई थीं। उन्होंने जो कुछ बताया उसे सुनकर वह सन्न रह गया। वह बेटियों को ले जाने लगा तो उसे धमका कर भगा दिया गया।

ये भी पढ़ें:जिसको लाठी चलाना है चलाए…धरने पर बैठे सपा सांसद और पूर्व विधायक
ये भी पढ़ें:चलो बुलावा आया है...भजन गाते समय गायक ने दम तोड़ा, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

बीती दो अप्रैल को जानकारी हुई कि बहन ने 12 साल की बेटी को नौ लाख रुपये लेकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ शादी दी है। वहीं, छोटी बेटी को भी बंधक बना रखा है, उसे भी बेचने की फिराक में है। सीओ ने रहरा थानाध्यक्ष अलका चौधरी को तत्काल मामले की हकीकत पता लगाने के लिए भेजा। पुलिस ने गांव में दबिश दी। बताया जा रहा है कि किसान की छोटी बेटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उससे थाने पर मालूमात की जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि रहरा थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें