Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police encounter with a criminal who was running away after kidnapping a young man he was shot in the firing arrested

युवक का अपहरण कर भाग रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में लगी गोली; गिरफ्तार

  • एक युवक के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने बदमाश का पीछा किया। मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बस्‍ती मे मुंडेरवा थानाक्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है। थाना छावनी, थाना मुंडेरवा की पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बस्‍तीSun, 16 Feb 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
युवक का अपहरण कर भाग रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में लगी गोली; गिरफ्तार

Police Encounter: यूपी के बस्‍ती में रविवार की भोर में पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक युवक के अपहरण की सूचना पर पुलिस ने पीछा किया और फिर मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बस्‍ती मे मुंडेरवा थानाक्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है। थाना छावनी, थाना मुंडेरवा की पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

मुठभेड़ में घायल और उसके बाद गिरफ्तार बदमाश का नाम शनि शर्मा है। वह कीर्तिपुर थाना क्षेत्र के पैकोलिया का रहने वाला है। बबुरहवा के पास भोर में करीब चार बजे एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार किया गया । उसके पास से एक अदद तमंचा, एक खोखा बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान शनि शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी विक्रमजोत लाया गया। उसके खिलाफ मुंडेरवा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज था।

ये भी पढ़ें:यूपी की इस जेल से बाहर निकल जॉब कर सकेंगे कैदी, दिन भर काम; शाम को हो जाएंगे बंद

मुठभेड़ और गिरफ्तारी के दौरान एसओ छावनी भानु प्रताप सिंह, एसओ मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी, प्रभारी स्वाट संतोष कुमार, प्रभारी एसओजी चंद्रकांत पांडेय, प्रभारी सर्विलांस शशिकांत, चौकी प्रभारी रितेश कुमार सिंह, एसआई झारखंड पांडेय, एसआई अजय पांडेय चौकी खझौला, कांस्टेबल अवनीश, पवन तिवारी, अभिलाश, शुभेन्द्र, रमेश, धर्मेन्द्र, इरशाद खान आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस का एक्‍सीडेंट, 4 की मौत

बताते चलें कि मुंडेरवा थानाक्षेत्र के बिल्लौर निवासी श्यामसुंदर (उम्र 35 वर्ष) पुत्र मेहीलाल को शनिवार की रात उस समय पटखौली के पास से अपहरण कर लिया गया था, जब वह गांव के पारसनाथ चौधरी की मौत बाद अयोध्या में हए दाह संस्कार से लोट रहा था। पटखौली के पास कार से आए बदमाशों ने उसे शाकर से मारकर घायल किया और गाड़ी बैठा लिया। दूसरे साथी ने गुहार लगाई और पुलिस को सूचना दिया। उसकी सूचना पर मुंडेरवा पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना छावनी, स्वाट व एसओजी टीम भी पीछे लगी और रविवार भोर में बबुरहवा के पास मुठभेड़ में अपहर्ता को दबोच लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें