Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़prisoners will be able to do jobs after coming out of this jail of up it will be closed in the evening

यूपी की इस जेल से बाहर निकल जॉब कर सकेंगे कैदी, दिन भर काम; शाम को लौटकर हो जाएंगे बंद

  • इसकी शुरुआत जेल प्रशासन की तरफ से बनाए जा रहे 3 पेट्रोल पम्प से होगी। नतीजा अच्छा रहा तो कैमरे की निगरानी वाले अन्य संस्थानों में भी कैदियों को काम करने भेजा जाएगा। यह व्यवस्था सिर्फ सजायाफ्ता कैदियों के लिए होगी। इसके लिए कैदियों के अच्छे चाल-चलन की महीनों स्क्रीनिंग की जाएगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरSun, 16 Feb 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
यूपी की इस जेल से बाहर निकल जॉब कर सकेंगे कैदी, दिन भर काम; शाम को लौटकर हो जाएंगे बंद

Gorakhpur Jail News: आने वाले दिनों में गोरखपुर जेल के कैदी भी बाहर निकल कर जॉब करेंगे और शाम को बंद होने जेल पहुंच जाएंगे। इसकी शुरुआत जेल प्रशासन की तरफ से बनाए जा रहे तीन पेट्रोल पम्प से होगी। नतीजा अच्छा रहा तो कैमरे की निगरानी वाले अन्य संस्थानों में भी कैदियों को काम करने भेजा जाएगा। यह व्यवस्था सिर्फ सजायाफ्ता कैदियों के लिए होगी। इसके लिए कैदियों के अच्छे चाल-चलन की महीनों स्क्रीनिंग की जाएगी। उनके नाम उच्चस्तरीय कमेटी को भेजे जाएंगे और वहां से अंतिम मुहर लगेगी।

दरअसल, गोरखपुर जेल में सजायाफ्ता कैदियों की अच्छी खासी संख्या है। सामान्य तौर पर सजायाफ्ता कैदियों को केन्द्रीय जेल में रखा जाता है, लेकिन प्रशासनिक आधार और चल रहे कुछ केस के चलते उन्हें गोरखपुर जेल में भी रखा गया है। कैदियों की सजा तय होने के बाद, उन्हें सिर्फ पैरोल पर छोड़ा जाता है। लौटने के बाद पैरोल की वह सजा भी काटनी होती है। ऐसे में कई कैदी जेल की चाहरदीवारी में कैद रहते-रहते अवसाद में चले जाते हैं। यही वजह है कि जेल प्रशासन ऐसे कैदियों को जेल के बाहर काम देने के योजना पर काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:बैंक की तरह शाखाएं खोलीं फिर किया बड़ा फ्रॉड, करोड़ों रुपए लेकर जालसाज हुआ फरार

विदेशों में यह व्यवस्था होती है कि कैदी सुबह जेल से काम पर निकलता और शाम को जेल में आकर बंद हो जाता है। यही प्रयोग गोरखपुर जेल में भी करने की योजना है। अभी जेल प्रशासन कैदियों को अपने फार्म हाउस में ले जाकर खेती करवाता है। जेल के अंदर भी उन्हें काम दिया जाता है। आने वाले दिनों में जेल प्रशासन ने अपनी जमीन पर तीन पेट्रोल पम्प खोलने की तैयारी की है। यहां तेल भरने से लेकर अन्य काम में कैदियों का इस्तेमाल लिया जाएगा। कैदी कैमरे की नजर में खुले में पेट्रोलपंप पर काम करेंगे और शाम के समय चेकिंग के बाद जेल में उसी तरह से दाखिल होंगे, जैसे नए कैदियों को दखिल किया जाता है।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस का एक्‍सीडेंट, 4 की मौत

क्‍या बोले जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक दिलीप पाण्‍डेय ने कहा कि जेल प्रशासन की तरफ से खोले जा रहे पेट्रोल पम्प पर जेल के कैदियों को काम दिया जाएगा। वे पूरे दिन यहां तेल भरेंगे और शाम को जेल में दाखिल होकर बंद होंगे। उनकी निगरानी सीसी कैमरे से होती रहेगी। इससे न सिर्फ उनको काम मिलेगा बल्कि अवसाद से भी दूर रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें