Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Panic over information about unclaimed bag in AC coach of Kerala Express when police opened it Rs 25 lakh was found

केरला एक्सप्रेस के एसी कोच में लावारिस बैग की सूचना पर हड़कंप, पुलिस ने खोला तो निकले 25 लाख रुपए

दिल्ली से त्रिवेंद्रम जा रही केरला एक्सप्रेस के एसी कोच में लावारिस बैग की सूचना पर मंगलवार की रात हड़कंप मच गया। यात्रियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग कब्जे में लिया और चेक किया तो उसमें पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां देखकर चौंक गईं। बैग से कुल 25 लाख रुपए निकले।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, आगरा, वरिष्ठ संवाददाताWed, 8 Jan 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से त्रिवेंद्रम जा रही केरला एक्सप्रेस के एसी कोच में लावारिस बैग की सूचना पर मंगलवार की रात हड़कंप मच गया। यात्रियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग कब्जे में लिया और चेक किया तो उसमें पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां देखकर चौंक गईं। सभी नोट किसी बैंक की करेंसी चेस्ट से निकला गए थे। बैग में दस-दस के बंडल में कुल पांच गड्डियां यानी 25 लाख रुपए थे। फिलहाल अभी तक बैग और नोटों का कोई दावेदार नहीं पहुंचा है।

ट्रेन सं. 12626 केरला एक्सप्रेस मंगलवार रात को नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम की ओर जा रही थी। रात 11 बजे करीब मथुरा-आगरा के बीच में ट्रेन के एसी कोच बी-2 में बर्थ नं.-25 पर एक लावारिस बैग रखा देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई। घबराए यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे जीआरपी और टिकट चेकिंग स्टाफ को सूचित किया। पुलिसकर्मियों ने बैग को अपने कब्जे में लेकर आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी थाने को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:UP में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने दी थोड़ी राहत की खबर, मुसीबत भी बढ़ेगी

जब ट्रेन स्टेशन पहुंची तो एस्कॉर्ट जीआरपी कर्मियों ने बैग आगरा कैंट जीआरपी थाने की सुपुर्दगी में दे दिया। थाने में बैग खोला गया तो सभी की आंखें फटी रह गईं। बैग के अंदर पॉलिथीन में पैक 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां रखी थीं। दस-दस गड्डियों के पांच बंडल बैग से निकले। प्रत्येक बंडल में पांच लाख रुपये थे। इस प्रकार बैग से पांच बंडल में बंधे 25 लाख रुपये निकले।

ये भी पढ़ें:विश्वनाथ मंदिर की व्यवस्था काशी की छवि धूमिल कर रही है, श्रद्धालुओं का छलका दर्द
ये भी पढ़ें:छात्रसंघ की बजाय युवा संसद जरूरी, योगी ने बताया कारण, CM की नौजवानों से यह अपील

गड्डियों के ऊपर पीले रंग की बैंक की चिट लगी है, जिस पर आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड करेंसी चेस्ट पुष्पांजलि 110092 लिखा है और तारीख पड़ी है 15 दिसंबर 2024। चिटपर मुकेश कुमार का नाम भी अंकित है। नकदी के साथ बैग से कुछ कपड़े और एक सेमसंग मोबाइल फोन भी मिला। हालांकि उसमें कोई सिम नहीं लगा था।

इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि उन्होंने नई दिल्ली, फरीदाबाद, मथुरा सहित दिल्ली से आगरा के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर नकदी के बारे में दर्ज शिकायत की जानकारी की, लेकिन कहीं भी कोई शिकायत दर्ज नहीं मिली। उन्होंने बताया कि बैग को सील सर्वे मोहर कर थाने के मालखाने में रखवाया गया है। नकदी मिलने की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें