सड़क हादसों में पांच घायल
Mau News - मऊ, संवाददाता। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर सड़क हादसों में

मऊ, संवाददाता। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना में भर्ती कराया।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मढैया चट्टी के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कृपाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सुतरही गांव के पास सड़क हादसे में आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली सुशीला देवी तरह घायल हो गई। रामनगर मोड़ के पास जीयनपुर थाना क्षेत्र के भुवना निवासी हंसराज को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल हो गए। करहा बाजार के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल निवासी अजय चौहान और चिरैयाकोट निवासी सचिन घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।