Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Retired Scientist s House Burgled Jewelry Worth 6-7 Lakhs Stolen

आकाश गंगा कॉलोनी में रिटायर साइंटिस्ट के घर लाखों की चोरी

धनबाद में भुईंफोड़ मंदिर के पास आकाश गंगा कॉलोनी में एक रिटायर साइंटिस्ट के घर से चोरों ने 6-7 लाख रुपए के गहने चुरा लिए। डॉ. अमरजीत सिंह हैदराबाद में अपनी पत्नी के इलाज के लिए गए थे। चोरों ने घर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 7 April 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
आकाश गंगा कॉलोनी में रिटायर साइंटिस्ट के घर लाखों की चोरी

धनबाद, मुख्य संवाददाता भुईंफोड़ मंदिर के पास स्थित आकाश गंगा कॉलोनी में सिंफर के रिटायर साइंटिस्ट के घर ताला तोड़ कर चोरों ने छह-सात लाख रुपए के गहने चुरा लिए। रिटायर साइंटिस्ट डॉ अमरजीत सिंह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए एक सप्ताह पूर्व हैदराबाद गए हैं। चोरी की जानकारी मिलने पर डॉ अमरजीत ने फोन पर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर के 10 ताले को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के अंदर रखे छह-सात लाख रुपए का गहना चोर ले गए। रायफल की गोलियां भी चोर ले गए जबकि रायफल और लैपटॉप को चोर ने नहीं छुआ। उन्होंने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में उनका ड्राइवर घर की रखवाली के लिए रात में घर पर सोता था। शनिवार की रात ड्राइवर किसी कारणवश घर पर नहीं सोया। मकान खाली होने के कारण चोरों ने पूरे इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब ड्राइवर घर देखने पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी मिली। वीडियो कॉल कर ड्राइवर ने अमरजीत को घर पर बिखरे सामान और टूटे हुए अलमारी के लॉक व तालों का नाजारा दिखाया। चोरी की जानकारी पाकर वे हैदराबाद से धनबाद आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें