तीन के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई
Deoria News - देवरिया: पुलिस का अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। एसपी के निर्देश पर दो थानों की पुलिस ने तीन के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

देवरिया। पुलिस का अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। एसपी के निर्देश पर दो थानों की पुलिस ने तीन के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद बदमाशों में खलबली मच गई है।
भाटपाररानी पुलिस ने उमेश यादव निवासी लक्ष्मणचक थाना भाटपाररानी, कमलेश प्रसाद निवासी महुजा थाना भाटपाररानी के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह मईल पुलिस ने राजू यादव पुत्र हंसनाथ यादव निवासी कुंडौली के विरुद्ध भी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उमेश यादव पर भाटपाररानी थाने में तीन मुकदमे 2024 में दर्ज हुए हैं। जबकि कमलेश प्रसाद पर भाटपाररानी थाने में 2013 में मारपीट, 2022 में मारपीट, 2023 में मारपीट, 2016, 2021 में भी मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं राजू यादव पर मईल थाने में 2022 में दलित उत्पीड़न, 2024 में सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम, 2024 व 2021 में मारपीट का केस दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।