श्रीराम की सेना ने दिखाया शस्त्र कौशल
धनबाद में रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ा। हर जगह महावीरी पताकों से सजावट की गई। विभिन्न अखाड़ों ने पारंपरिक शस्त्र कौशल का प्रदर्शन किया। मुस्लिम समुदाय ने भी...

धनबाद, वरीय संवाददाता भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी...श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में..., भारत का बच्चा- बच्चा जय श्रीराम बोलेगा... जैसे गीत और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा धनबाद शहर गुंजायमान हुआ। रामनवमी पर रविवार को राम भक्तों के बीच आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ा। शहर की प्रत्येक सड़क, सभी मंदिर, दुकान, भवन, चौक-चौराहा और शहर का एक-एक कोना महावीरी पताकों से लहरा रहा था।
दिन में जहां घर-घर धर्म ध्वज स्थापित किए गए, मंदिरों में महावीरी पताके लगाने के के लिए लोगों की कतार लगी रही। वहीं संध्या में जगह-जगह अखाड़े का आयोजन हुआ, जहां पारंपरिक शस्त्र कौशल दिखाया गया। कई जगहों झांकी निकाली गई। रामलीला का मंचन हुआ। रामनवमी पर रामभक्तों का उत्साह और उल्लास देखते ही बनता था। शहरभर में अखाड़ा व शोभायात्रा निकाली गई, लेकिन हीरापुर हरि मंदिर और पुराना बाजार में सभी अखाड़ों का जुटान हुआ। देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ अखाड़ो का प्रदर्शन हुआ।
हीरापुर हरि मंदिर में विशाल बजरंगबली और पुष्पा ने दिखाया अखाड़ा
हीरापुर हरि मंदिर व्यवसायी समिति की ओर से शाम छह बजे जुलूस की शक्ल में श्रद्धालु हरि मंदिर पहुंचे। यहां बने मंच पर कलाकारों ने शस्त्र के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए। लाठी-डंडे, गदा, बरछा, तलवार, भाला सहित अन्य शस्त्रों का जौहर दिखाया। कार्यक्रम में विशाल बजरंगबली पर मंच पर आए तो जय श्रीराम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इसके बाद मां काली की शक्ल में पुष्पा का अवतार देखते ही बन रहा था। मुंह से अग्नि की ज्वाला निकालते और शस्त्रों से करतब दिखाते खिलाड़ियों ने खूब तालियां बटोरीं। इससे पूर्व अखाड़े का उद्घाटन विधायक राज्य सिन्हा ने किया।
पुराना बाजार के अखाड़े में नरमुंड प्रदर्शन और शिव तांडव
पुराना बाजार में शाम पांच बजे से ही अखाड़ा दल के सदस्य महावीरी झंडा लेकर पहुंचने लगे। यहां 16 अखाड़ा दल जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शौर्य का प्रदर्शन किया। मनईटांड़ टेंपल रोड, डायमंड क्रॉसिंग, मिट्ठू रोड, मटकुरिया, गांधीनगर, कुमारपट्टी, रतनजी रोड सहित सहित अन्य स्थानों से दूरदराज से अखाड़ा दल पुराना बाजार पहुंचे। रामनवमी को लेकर दुकानें दोपहर से ही बंद कर दी गई थीं। अखाड़ा देखने के लिए लोग घरों पर दुकान की छत पर चढ़े थे। अखाड़ों के साथ निकली झांकियों में देवी देवता, भूत पिशाच, बंदर, भालू आकर्षण का केंद्र रहे। अखाड़ा दल के सदस्य में लाठी, तलवार, भाला व अन्य शस्त्र कला से एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। शिवतांडव, शिवस्त्रोत, भभूत और नरमुंड से एक से बढ़कर एक प्रदर्शन हुए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
मुस्लिम समुदाय ने भी दिखाई सहभागिता
सौहार्द का परिचय देते हुए पुराना बाजार और टिकियापाड़ा के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नौजवान कमेटी के बैनर तले अखाड़े में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कैंप लगाकर अखाड़ा दलों को शरबत व पानी की व्यवस्था की गई। समुदाय के कई लोगों ने अखाड़े में भी भाग लिया।
ये अखाड़ा दल हुए शामिल
वीर बर्बरीक, कुंवर सिंह दल पुराना बाजार, मां भवानी दल रतन जी रोड, महाराणा प्रताप दरी मोहल्ला, किसान दल, महावीर दल मनईटांड़, वीर लव कुश दल गांधी रोड, जय भारत दल गांधीनगर, शंकर महावीर दल नया बाजार, शंभू दल, आजाद हरिजन अखाड़ा दल गांधीनगर, वीर शिवाजी दल सहित अन्य अखाड़ा कमेटी में शामिल हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।