Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsYoung Man Dies After Collapsing While Returning From Pharmacy in Saket Nagar

दवा लेकर लौट रहा युवक गिरा, मौत

Deoria News - बरियारपुर के साकेत नगर में एक युवक, मानसिंह, दवा लेकर लौटते समय अचानक गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी मौत से परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 7 April 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
दवा लेकर लौट रहा युवक गिरा, मौत

बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सदर कोतवाली क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले में एक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर लौट रहा युवक अचानक गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के बगहां मठिया निवासी मानसिंह (37) पुत्र गोपाल सिंह काफी दिनों से बीमार था। परिजनों की मानें तो शनिवार की शाम को वह शहर के साकेत नगर मोहल्ला स्थित एक मेडिकल स्टोर से दवा लेने गया था, दवा लेकर लौटते समय वह गिर गया। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के इमरजेंसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी कंचन, बेटा अंश व बेटी तुलसी का रो-रो कर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें