Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPower Outage in Dhanbad 10 5 Hours Without Electricity on Tuesday

झरिया, जामाडोबा समेत आधे शहर में कल पूरे दिन नहीं रहेगी बिजली

धनबाद में मंगलवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक 10.5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। डीवीसी से बिजली नहीं मिलने के कारण झरिया, पुटकी, गोधर, और जामाडोबा जैसे क्षेत्रों में बिजली नहीं होगी। इसके साथ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 7 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
झरिया, जामाडोबा समेत आधे शहर में कल पूरे दिन नहीं रहेगी बिजली

धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीवीसी पुटकी मंगलवार को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार 10.30 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं करेगा। इससे आधे जिले में पूरे दिन बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने रविवार को इसकी पूर्व सूचना जारी कर दी है।

बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो डीवीसी से बिजली नहीं मिलने के कारण आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण झरिया, पुटकी, गोधर, जामाडोबा आदि क्षेत्रों बिजली नहीं रहेगी। शहरी क्षेत्र के बैंकमोड़, भूली, मनईटांड़, बरमसिया आदि क्षेत्र भी इस बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे। यहां भी पूरे दिन बिजली गुल रहेगी। इस गर्मी में पूरे दिन बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होने वाली है। बिजली विभाग के अनुसार डीवीसी ने तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है। उनके ट्रांसफॉर्मर में मरम्मत का कार्य होना है, जिस वजह से पुटकी ग्रिड से बिजली नहीं दी जा सकेगी।

जामाडोबा से जलापूर्ति भी रहेगी प्रभावित

मामला सिर्फ बिजली कटौती का ही नहीं है। बिजली कटौती का असर जलापूर्ति पर भी पड़ेगा। इस कटौती के कारण जामाडोबा स्थित झमाडा के जलापूर्ति संयंत्र को भी बिजली नहीं मिलेगी। झरिया, पुटकी, गोधर, केंदुआ, करकेंद आदि क्षेत्रों में यहीं से पानी की आपूर्ति की जाती है। यह भी बंद रहेगी। इसलिए जरूरी है कि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग सोमवार को ही मंगलवार के लिए पानी की व्यवस्था कर लें। इससे मंगलवार को उन्हें कम परेशानी झेलनी पड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें