Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mahaKumbh Mulayam Singh s bahu Aparna Yadav praised Yogi said took place earlier also today there is grandeur

कुंभ पहले भी हुए, आज भव्यता है, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने योगी की जमकर तारीफ की

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। कहा कि कुंभ पहले भी होते थे लेकिन योगी सरकार भव्यता से महाकुंभ का आयोजन करवा रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
कुंभ पहले भी हुए, आज भव्यता है, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने योगी की जमकर तारीफ की

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। कहा कि कुंभ पहले भी होते थे लेकिन योगी सरकार भव्यता से महाकुंभ का आयोजन करवा रही है। अपर्णा यादव सोमवार को इटावा में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। अपर्णा ने महिला सुरक्षा और महिलाओं के लिए योजनाओं को लेकर भी योगी सरकार की तारीफ की। कहा कि महिलाओं की सुरक्षा बढ़ी है और जो योजनाएं चल रही है, उसके प्रभाव से बेटियों के जन्म पर लोग सुख और आनंद की अनुभूति करते हैं। कन्या सुमंगला योजना से अब दादियों के मन में एक अच्छी भावना होती है।

महाकुंभ पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में जिस प्रकार से कुंभ आयोजित हुए हैं और आज की सरकार भी कर रही है, मगर आज भव्यता है। देश विदेश से लोग इस कुंभ में बड़ी संख्या में आ रहे हैं। विदेशी कंपनियों के लोग धर्म और सनातन से जुड़ रहे है। इसके लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार बधाई की पात्र है। इतने अल्प समय में भव्य तैयारियां हुई हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में लगातार दूसरे दिन आग, सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़े के सामने टेंट जला
ये भी पढ़ें:भय-प्रलोभन से बचें, संभल के DM को प्रेमानंद महाराज ने बताया उत्तम अधिकारी का गुर
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की आग में गीता प्रेस का शिविर खाक, ठाकुर जी की कुटिया व सभी किताबें बचीं

इससे पहले अपर्णा यादव ने वन सखी स्टॉप सेंटर, जिला अस्पताल सहित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया और लक्ष्मी योजना का किट भी वितरित किया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली दफा अपर्णा यादव ने जिला अस्पताल के महिला प्रसूता चिकित्सालय वन सखी स्टॉप सेंटर और कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया।

अधिकारियों से बातचीत करके योजनाओं की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने महिला जिला अस्पताल में सरकार की लक्ष्मी योजना के तहत किट का वितरण किया। इटावा में स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से अवलोकन करने के बाद श्रीमती अपर्णा यादव सैफई में स्वर्गीय राजपाल सिंह यादव के शांति हवन में भी शामिल हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें