भूकंप में सतर्कता से जानमाल का कम होता है नुकसान
Sitapur News - सीतापुर के सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। छात्रों को आपातकालीन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थी शिक्षकों के नेतृत्व में निकासी...

- सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में प्राकृतिक आपदा भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन सीतापुर, संवाददाता। सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में प्राकृतिक आपदा भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को सतर्क त्वरित और जिम्मेदार होने, निर्देशों का पालन करने, शांत रहने, भगदड़ को रोकने के लिए व घबराहट से बचने आदि की जानकारी दी गई। आदेश के अनुसार हूटर बजते ही विद्यार्थी अपने शिक्षकों के नेतृत्व में पांच मिनट के भीतर निकासी प्रक्रिया द्वारा खुले मैदान में एकत्र हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव की जानकारी दी। छात्रों ने कटिया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वितीय में किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी शामिल हुये। विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वितीय के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में विज्ञान से संबंधित विभिन्न शाखाओं मखाना उत्पादन, एकीकृत कृषि प्रणाली, पशुपालन के अंतर्गत बकरी पालन, मुर्गी पालन, अजोला उत्पादन, केंचुआ खाद उत्पादन आदि से संबंधित जानकारियाँ प्रदान की गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।