ट्रक से हुई टक्कर में बाइक सवार तीन युवक घायल
घोसी रोड में अमथुआ पेट्रोल पंप के समीप हुई दुर्घटना, कराया गया इलाज, घायलों में दो युवक राजगीर व एक कल्पा के हैं निवासी आईटीआई का फॉर्म भरने आ रहे थे जहानाबाद

घोसी रोड में अमथुआ पेट्रोल पंप के समीप हुई दुर्घटना, कराया गया इलाज घायलों में दो युवक राजगीर व एक कल्पा के हैं निवासी आईटीआई का फॉर्म भरने आ रहे थे जहानाबाद जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी- जहानाबाद सड़क मार्ग पर अमथुआ पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को ट्रक से हुई टक्कर में एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में गणेश कुमार राजगीर के सत्यानगर और सौरभ कुमार राजवीर के ही ठेरा गांव के रहने वाले हैं। तीसरे घायल युवक जहानाबाद के कल्पा थाना के रूपसपुर के निवासी बताए गए हैं। इस घटना के संबंध में बताया गया है कि जहानाबाद निवासी युवक के परिवार राजगीर पुलिस अकादमी में कार्यरत है वह वही रात युवक वही रहता था सोमवार को ऊक्त तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर आईटीआई का फॉर्म भरने के लिए जहानाबाद आ रहे थे। जब वे लोग अमथुआ पेट्रोल पंप के समीप से गुजर रहे थे उसी दौरान एक ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें तीनों युवक सड़क पर बाइक से गिर गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। इसकी सूचना पाकर युवकों के परिजन भी अस्पताल में आए। बताया जा रहा है कि रफ्तार से वाहन चलाने और संतुलन खो देने से ऊक्त दुर्घटना हुई। फोटो- 28 अप्रैल जेहाना- 18 कैप्शन- सड़क दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिल सवार युवक घायल सदर अस्पताल में भर्ती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।