Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsLocal Protest Against Rail Administration s Unfulfilled Demands Starting April 30
कल जुलूस के साथ शुरू होगा रेल आंदोलन
Balia News - फेफना में क्षेत्रीय लोग 30 अप्रैल से आंदोलन शुरू करेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने बताया कि गांधी आश्रम से चिल्ड्रेन पार्क तक जुलूस निकाला जाएगा और रेलवे बोर्ड को पत्र सौंपा जाएगा। आंदोलन...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 28 April 2025 11:15 PM

फेफना। रेल प्रशासन की ओर से मांग पूरा नहीं किये जाने से आक्रोशित क्षेत्रीय लोग 30 अप्रैल से आंदोलन शुरू करेंगे। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को कस्बा स्थित गांधी आश्रम से चिल्ड्रेन पार्क तक जुलूस निकाला जायेगा। इसके बाद रेलवे बोर्ड को सम्बोधित पत्रक फेफना स्टेशन मास्टर को सौंपा जाएगा। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक रेल प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगा। बताया कि जुलूस को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय संघर्ष समिति गांव गांव लोगो से जनसंपर्क कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।