बस से जेबरात व रुपये की चोरी किए जाने में कंडेक्टर पर प्राथमिकी
अरवल निज संवाददाता। सूचक यासमीन खातून जो तुर्क बीघा जिला रोहतास के रहने वाले हैं अपनी बहन के घर बिहटा से लौट रहे थे।

अरवल निज संवाददाता। यात्री बस से तीन लाख के जेवरात एवं दस हजार नगद की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सदर थाने में बस के कंडेक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सूचक यासमीन खातून जो तुर्क बीघा जिला रोहतास के रहने वाले हैं अपनी बहन के घर बिहटा से लौट रहे थे। तभी प्रसादी इंग्लिश के पास बस के कंडेक्टर के मिली भगत से बैग तोड़कर पैसा एवं जेवरात चौरी करने के मामले का आवेदन दिया गया है। यासमीन खातून के आवेदन पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बस के कंडेक्टर पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। यात्री ने आरोप लिखित आवेदन में कहा है कि बस के कंडेक्टर के मिली भगत से बैग से पैसा एवं लाखों का जेवरात चोरी किया गया है एवं जबरदस्ती प्रसादी इंग्लिश में उतार दिया गया। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।