Police Seize 36 Bottles of Liquor and 6 Cans of Beer in Karpi बस स्टैंड के पास एक घर से 36 बोतल अंग्रेजी शराब और छह केन बीयर बरामद, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Seize 36 Bottles of Liquor and 6 Cans of Beer in Karpi

बस स्टैंड के पास एक घर से 36 बोतल अंग्रेजी शराब और छह केन बीयर बरामद

करपी, निज संवाददाता। छापेमारी के बाद घर के पिछले हिस्से से तहखाना में रखे गए बोतल को बरामद किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 28 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
बस स्टैंड के पास एक घर से 36 बोतल अंग्रेजी शराब और छह केन बीयर बरामद

करपी, निज संवाददाता। थाना मुख्यालय स्थित बस स्टैंड निवासी लवकुश कुमार के घर के पिछले हिस्से से 36 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 6 केन बीयर बरामद किया गया है। करपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर थाना अध्यक्ष ने लवकुश कुमार के घर में छापेमारी की। छापेमारी के बाद घर के पिछले हिस्से से तहखाना में रखे गए बोतल को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रॉयल चैलेंज चार बोतल, ब्लेंडर प्राइड 9 बोतल, मैकडॉवेल 19 बोतल, ड्रीमर व्हिस्की दो बोतल, सभी 750 एमएल का बोतल बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त 500 एमएल का 8 गॉडफादर का केन बियर बरामद किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि लवकुश कुमार पहले भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है। थाना अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि शराब कारोबारी सचेत हो जाए वरना पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के द्वारा शराब की बारामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। फोटो- 28 अप्रैल अरवल- 13 कैप्शन- करपी थाने में शराब के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।