Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire in Mahakumbh for the second consecutive day now tent burnt in front of Kinnar Akhara in Sector 16

महाकुंभ में लगातार दूसरे दिन आग, सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़े के सामने टेंट जला

महाकुंभ में लगातार दूसरे दिन आग लग गई। सोमवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा के सामने टेंट में आग लगी। एक तरफ कल्पवासियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की तो दूसरी तरफ सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और तत्परता दिखाते हुए आग को अन्य टेंट तक फैलने से पहले ही रोक लिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में लगातार दूसरे दिन आग, सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़े के सामने टेंट जला

महाकुंभ में लगातार दूसरे दिन आग लग गई। सोमवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा के सामने टेंट में आग लगी। एक तरफ कल्पवासियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की तो दूसरी तरफ वॉच टॉवर पर तैनात कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और तत्परता दिखाते हुए आग को अन्य टेंट तक फैलने से पहले ही रोक लिया। इससे पहले रविवार की शाम गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग भड़की थी। इसमें कई दर्जन कॉटेज जलकर राख हो गए थे। फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए आग को चारों तरफ से घेरकर बुझा दिया। इससे भीषण आग गीता प्रेस के शिविर से बाहर अन्य शिविरों तक नहीं पहुंच सकी थी।

इस बीच सोमवार की सुबह करीब नौ बजे सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़ा के सामने टेंट में आग लग गई। आग देखते ही आसपास के लोगों में खलबली मच गई। हालांकि लोगों ने हिम्मत से काम लिया और खुद ही बाल्टी से पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच वॉच टॉवर पर तैनात कर्मचारियों ने आग देखते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायरकर्मी और फायर बुलेट पर सवार टीमें पहुंच गईं। हालांकि तब तक टेंट में ठहरे लोग और आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर काफी हद तक आग पर काबू कर लिया थाा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की आग में गीता प्रेस का शिविर खाक, ठाकुर जी की कुटिया व सभी किताबें बचीं
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आग को लेकर गीता प्रेस ट्रस्टी का अलग ही दावा, बोले- बाहर से आई अग्नि
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कैसे लगी आग, तीन सिलेंडरों ने सबकुछ किया खाक; दर्जनों कॉटेज राख

अग्निशमन विभाग के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि लगातार मेला क्षेत्र में टेंटों व अखाड़ों में ठहरे श्रद्धालुओं को गाइड लाइन का पालन करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। ताकि दिव्य व भव्य के साथ महाकुम्भ को सुरक्षित बनाया जा सके।

उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील की कि टेंट में किसी प्रकार की आग न जलाएं। माना जा रहा है कि आज की आग बीड़ी, सिगरेट या अन्य धुम्रपान वाली चीज से लगी है। फिलहाल आग के नहीं भड़कने से सभी ने राहत की सांस ली है। फायर ब्रिगेड के कर्मी लगातार अब लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों को आग के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें