रामपुर में कबाड़ के गोदाम में जोरदार धमाका, पेंट का डिब्बा काट रहे मजदूर की दर्दनाक मौत
रामपुर में एक कबाड़ के गोदाम में डिब्बों को काटते समय धमाका हो गया। इस धमाके में पेंट के डिब्बों को काट रहे मजदूर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पेंट एवं थिनर के कुछ कण थे, जिनके कारण धमाका हुआ।

यूपी के रामपुर में एक कबाड़ के गोदाम में पेंट के डिब्बों को काटते समय धमाका हो गया। इस धमाके में पेंट के डिब्बों को काट रहे मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र का कहना है कि डिब्बे में पेंट एवं थिनर के कुछ कण थे, जिनके कारण धमाका हुआ। उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर गोदाम स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ये घटना गंज थाना क्षेत्र के रज्जड़ चौकी के पास का है। जहां काशीपुर आंगा गांव के रहने वाले नन्हा का कबाड़ का गोदाम है। इस गोदाम में क्षेत्र से आए कबाड़ को खरीदा और इकट्ठा किया जाता है। इसी गोदाम पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रहने वाला साबिर मजदूरी करता था। रविवार की सुबह वह कबाड़ के गोदाम में रखे पेंट के डिब्बों को तोड़ने का काम कर रहा था। इस दौरान तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के घरों और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कॉलोनी के लोग मौके पर दौड़ पड़े और गोदाम से धुआं निकलता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस गोदाम के अंदर गई और धमाके में घायल हुए साबिर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर में धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी गंज पवन कुमार शर्मा ने बताया कि मोहल्ला अंगूरी बाग में स्थित इस दुकान को नन्हा पुत्र जलालुद्दीन, निवासी ग्राम काशीपुर आंगा, चला रहा था। गोदाम में काम कर रहा मजदूर साबिर पेंट के खाली 11 डिब्बों को कुचल रहा था, तभी ड्रम में गैस बन जाने के कारण विस्फोट हो गया। साबिर को गंभीर चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में दुकान स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दमकल ने माना पेंट एवं थिनर के कण के कारण हुई घटना
गंज थाना क्षेत्र के रज्जड़ चौकी के पास कबाड़ के गोदाम में हुए धमाके के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गोदाम का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि गोदाम में पेंट के टीन डिब्बे को काटते समय किसी अज्ञात कारण से डिब्बे में विस्फोट हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सन्नी गौतम द्वारा की गई जांच में स्पष्ट हुआ कि डिब्बों में पेंट एवं थिनर के अवशेष मौजूद थे, जो अत्यंत ज्वलनशील होते हैं। इन्हें काटते समय इनमें से निकलने वाली गैस और वाष्प के दबाव से धमाका हुआ।
पुलिस जुटी जांच में, पेंट की आपूर्ति का स्रोत तलाशा जा रहा
गोदाम में धमाका होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे । इस दौरान एसओजी की टीम भी आई। मौके पर आई टीमों ने पेंट के डिब्बों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस पेंट और आने वाले स्थान की जानकारी जुटा रही है।
मोहल्ले के लोग बोले बारूद की आई बदबू
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। इस दौरान लोगों ने भी बताया कि धमाके के बाद काफी धूआं निकल रहा था। धूएं में से बारूद की बदबू आ रही थी। वहीं,आसपास के लोगों की मानें तो डिब्बों को एक पटाखा फैक्टी से कुछ दिन पहले ही खरीदा गया था।