Pipa bridge connecting UP to MP broke down due to strong storm तेज आंधी में टूटा यूपी को एमपी से जोड़ने वाला पीपा पुल, गाड़ियों की लगी लंबी लाइनें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsPipa bridge connecting UP to MP broke down due to strong storm

तेज आंधी में टूटा यूपी को एमपी से जोड़ने वाला पीपा पुल, गाड़ियों की लगी लंबी लाइनें

आगरा में शनिवार शाम तेज आंधी के चलते पिनाहट में चंबल नदी पर मध्य प्रदेश व यूपी को जोड़ने वाला पीपों का पुल टूट गया। उसके गार्डर व स्लीपर उखड़ गए। इससे करीब तीन घंटे तक पुल पर आवागमन बाधित रहा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान टीम, आगराSat, 17 May 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी में टूटा यूपी को एमपी से जोड़ने वाला पीपा पुल, गाड़ियों की लगी लंबी लाइनें

आगरा में शनिवार शाम तेज आंधी के चलते पिनाहट में चंबल नदी पर मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पीपों का पुल टूट गया। उसके गार्डर व स्लीपर उखड़ गए। उस समय पुल पर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन था। मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। करीब तीन घंटे तक पुल पर आवागमन बाधित रहा। हजारों की संख्या में वाहन फंसे रहे।

शनिवार शाम करीब चार बजे तेज आंधी से चंबल नदी पर बना पीपों का पुल टूट कर दो हिस्सों में बंट गया। पिनाहट की तरफ पुल के गार्डर और स्लीपर उखड़ गए। इससे पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। नगर पंचायत की जेसीबी मशीन से पुल के टूटे हुए हिस्से को जोड़ने का काम शुरु किया गया। पुल टूटने के चलते उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इनमें बारात व एंबुलेंस भी फंस गयीं। शाम सात बजे पुल के गार्डर व स्लीपर जोड़कर यातायात सुचारू किया गया।

ये भी पढ़ें:हीटवेव का अलर्ट,योगी सरकार की गाइडलाइन जारी, गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय
ये भी पढ़ें:एक ही जगह मिलेगी सभी पद्धतियों की दवाएं, हर मंडल मेंआयुष महाविद्यालय: योगी
ये भी पढ़ें:क्वालिटी बार केस में आजम खां को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

आगरा-बयाना ट्रैक पर टूटी ओएचई लाइन, खड़ी रही अजीमाबाद एक्सप्रेस

शनिवार दोपहर आंधी-बारिश के कारण ग्राम ओलेंडा के निकट पेड़ गिरने से रेल ट्रैक पर ओएचई लाइन टूट गई। इसके चलते अजीमाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे तक खड़ी रही। अन्य कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।

उदयपुर वंदेभारत को अछनेरा से भरतपुर होकर निकाला

ओएचई टूटने के चलते उदयपुर वंदभारत सहित कुछ ट्रेन प्रभावित हुईं। रेलवे की ओर से बताया गया कि ओएचई टूटने से ट्रेन यातायात थम गया था। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ओएचई को ठीक करने में करीब पांच घंटे का समय लगा। इस दौरान आगरा कैंट से उदयपुर जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को अछनेरा से भरतपुर के रास्ते बयाना की तरफ रवाना किया गया। इसके अलावा एक पैसेंजर ट्रेन घटना के चलते लेट हो गई।