यूपी में भारी ठंड का प्रकोप, नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय फिर बदला
यूपी में नौवीं से 12 तक के स्कूलों का समय एक बार फिर से बदला गया है। नौंवीं से 12वीं तक के स्कूल पहले सुबह 9.30 से शाम 3.30 बजे तक चलता था। अब इसे सुबह दस बजे से शाम 3 बजे तक कर दिया गया है।
पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए आठवीं तक के परिषदीय स्कूल पहले ही मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। नौवीं से 12 तक के स्कूलों का समय एक बार फिर से बदला गया है। नौंवीं से 12वीं तक के स्कूल पहले सुबह 9.30 से शाम 3.30 बजे तक चलता था। अब इसे सुबह दस बजे से शाम 3 बजे तक कर दिया गया है। यह आदेश सरकारी के साथ सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
इस बारे में प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) पीएन सिंह ने भी आदेश जारी किया है। डीआईओएस ने अपने आदेश में कहा कि शिक्षा निदेशक के निर्देश के क्रम में प्रदेश में अत्यधिक ठंड व शीतलहर को देखते हुए मकर संक्रान्ति पर्व तक समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-09 से कक्षा 12 तक का समय प्रातः 09:30 बजे से अपरान्ह 03:30 बजे के स्थान पर अब प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
यह भी कहा कि इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही बताया कि जिलाधिकारी प्रयागराज ने 8 जनवरी को भी कक्षा-1 से कक्षा-8 तक की कक्षाओं के लिए छुट्टी का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि नए साल से ही यूपी में ठंड और कोहरे का सितम लोगों को कहर बनकर टूट रहा है। प्रयागराज में न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट सोमवार को थोड़ी थम गई। हल्की धूप निकलने से पिछले पांच दिनों से ठंड से कांप रहे लोगों को मामूली राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार कम से कम अगले 48 घंटों तक यूपी के ज्यादातर जिलों में ठंड और कोहरे से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है। अगले तीन दिनो में कई जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात पैदा होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक कुछ जिलों में हल्की बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा और हमीरपुर समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाये हुये हैं और कोहरे के बीच रात के समय दृश्यता स्तर 100 मीटर से भी कम रह गया है।
ठंड के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। गलन भरी ठंड के चलते सड़कों पर भी आवागमन प्रभावित हुआ है। कोहरे के चलते लखनऊ,वाराणसी समेत कुछ जिलों में उड़ाने प्रभावित हुयी हैं वहीं लंबी दूरी की कई ट्रेने भी अपने नर्धिारित समय से आठ घंटे तक की देरी से चल रही हैं।