Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Heavy cold outbreak in UP timings of schools from 9th to 12th changed again

यूपी में भारी ठंड का प्रकोप, नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय फिर बदला

यूपी में नौवीं से 12 तक के स्कूलों का समय एक बार फिर से बदला गया है। नौंवीं से 12वीं तक के स्कूल पहले सुबह 9.30 से शाम 3.30 बजे तक चलता था। अब इसे सुबह दस बजे से शाम 3 बजे तक कर दिया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on

पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए आठवीं तक के परिषदीय स्कूल पहले ही मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। नौवीं से 12 तक के स्कूलों का समय एक बार फिर से बदला गया है। नौंवीं से 12वीं तक के स्कूल पहले सुबह 9.30 से शाम 3.30 बजे तक चलता था। अब इसे सुबह दस बजे से शाम 3 बजे तक कर दिया गया है। यह आदेश सरकारी के साथ सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

इस बारे में प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) पीएन सिंह ने भी आदेश जारी किया है। डीआईओएस ने अपने आदेश में कहा कि शिक्षा निदेशक के निर्देश के क्रम में प्रदेश में अत्यधिक ठंड व शीतलहर को देखते हुए मकर संक्रान्ति पर्व तक समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-09 से कक्षा 12 तक का समय प्रातः 09:30 बजे से अपरान्ह 03:30 बजे के स्थान पर अब प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें:UP में जल्द नहीं थमेगा भीषण ठंड का कहर, मौसम विभाग ने की डराने वाली भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:यूपी में ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त, इस तारीख तक बारिश और ओले के आसार
ये भी पढ़ें:अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, फिर अखिलेश और योगी होंगे आमने-सामने

यह भी कहा कि इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही बताया कि जिलाधिकारी प्रयागराज ने 8 जनवरी को भी कक्षा-1 से कक्षा-8 तक की कक्षाओं के लिए छुट्टी का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई कमिश्नर समेत 11 आईएएस अफसरों के तबादले

गौरतलब है कि नए साल से ही यूपी में ठंड और कोहरे का सितम लोगों को कहर बनकर टूट रहा है। प्रयागराज में न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट सोमवार को थोड़ी थम गई। हल्की धूप निकलने से पिछले पांच दिनों से ठंड से कांप रहे लोगों को मामूली राहत मिली।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार किसानों को देने जा रही बड़ी राहत, गूगल क्लाउड से MOU पर हस्ताक्षर

मौसम विभाग के अनुसार कम से कम अगले 48 घंटों तक यूपी के ज्यादातर जिलों में ठंड और कोहरे से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है। अगले तीन दिनो में कई जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात पैदा होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक कुछ जिलों में हल्की बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा और हमीरपुर समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाये हुये हैं और कोहरे के बीच रात के समय दृश्यता स्तर 100 मीटर से भी कम रह गया है।

ठंड के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। गलन भरी ठंड के चलते सड़कों पर भी आवागमन प्रभावित हुआ है। कोहरे के चलते लखनऊ,वाराणसी समेत कुछ जिलों में उड़ाने प्रभावित हुयी हैं वहीं लंबी दूरी की कई ट्रेने भी अपने नर्धिारित समय से आठ घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें