Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom died in a road accident a few hours after the wedding in barelliy

शादी के कुछ घंटों बाद ही दूल्हे की दर्दनाक मौत, हाथों में मेहंदी लगाए रोती बिलखती रह गई दुल्हन

बरेली में शादी के अगले दिन ही एक दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। दरअसल शादी के अगले दिन ही दूल्हा अपने एक दोस्त के साथ मिठाई लेकर घर लौट रहा था कि तभी ये हादसा हो गया। एक अन्य युवक की भी मौत हो गई।

Pawan Kumar Sharma बरेली, भाषाSat, 8 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
शादी के कुछ घंटों बाद ही दूल्हे की दर्दनाक मौत, हाथों में मेहंदी लगाए रोती बिलखती रह गई दुल्हन

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शादी के अगले दिन ही एक दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। दरअसल शादी के अगले दिन ही दूल्हा अपने एक दोस्त के साथ मिठाई लेकर घर लौट रहा था कि तभी ये हादसा हो गया। एक अन्य युवक की भी मौत हो गई। वहीं, इस दर्दनाक हादसे की वजह से खुशियों वाले घर में मातम पसर गया।

इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिठौरा कस्बे में हुई इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले एक युवक की एक दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अपने एक दोस्त के साथ मिठाई लेकर घर लौट रहा था कि तभी ये हादसा हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब 25 साल का सतीश अपने रिश्तेदारों के साथ बोलेरो कार से शुक्रवार शाम को बरेली शहर से मिठाई लेकर वापस लौट रहा था।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण सतीश की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से सतीश और उसके दोस्त विजनेस यादव की अस्पताल में शुक्रवार देर रात तीन बजे के करीब मौत हो गई जबकि अन्य लोगों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें:एक्सप्रेसवे पर बनेंगे एसी टॉयलेट, सरकार ने पेट्रोल पंप मालिकों को दिया अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें:यूपी में जल परिवहन से बढ़ेगा आर्थिक विकास बढ़ेगा, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे में तीन लोगों की मौत

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिर बाद में परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में हाफिज गंज थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। सतीश की गुरुवार को स्वाति से शादी हुई थी।

उधर, सुलतानपुर जिले में गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से बस्ती की तरफ एक वाहन जा रहा था और उसमें मछलियां लदी थीं। यह वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में आगे जा रहे एक कंटेनर से टकरा गया।

थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसा शुक्रवार रात हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के लिम्बोदा उज्जैन निवासी बने सिंह और साजापुर जिले के पाकड़ी निवासी तेजूलाल (पुत्र मेरुलाल) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें