सामुदायिक शौचालय और प्याऊ नहीं होने से परेशानी
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार 25 से अधिक ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार 25 से अधिक ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला प्रमुख बाजार है। इसकी आबादी करीब 5500 है। बाजार में 500 से अधिक दुकानें हैं। यहां प्रतिदिन दो से तीन हजार लोग खरीदारी के लिए आते हैं। ऐसे में बाजार में सार्वजनिक शौचालय व प्याऊ न होने से सभी को समस्या का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती हैं। तीन किलोमीटर क्षेत्र में बसे इस बाजार में रामपुर, गोपालपुर, अमेहता, हथौड़ा, गदनपुर, इचवल ग्राम सभा सहित आसपास के दर्जनों ग्राम सभा के लोग खरीदारी करने आते हैं। शादी विवाह हो, कर्मकाण्ड हो या फिर कोई भी छोटा-मोटा कार्यक्रम, बाजार में सामानों की उपलब्धता और वैविध्यता होने के कारण इसी बाजार से लोग खरीदारी करते हैं।
इसके बावजूद यहां न तो शौचालय है और न ही प्याऊ। इससे ग्राहकों और दुकानदारों को समस्या होती है। लोगों का कहना है कि सुलभ शौचालय नहीं होने की वजह से बाजार में अगल-बगल लोग खुले में शौच करते हैं। महिलाओं को काफी समस्या झेलनी पड़ती है। आशीष, राहुल, विवेक ने बताया कि इतना बड़ा बाजार होने के बावजूद यहां एक शौचालय भी नहीं है और न ही प्याऊ। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ग्राहकों और दुकानदारों को समस्या होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।