Brutal Attack on Sheila Kumari Local Woman Found Injured Near Brahm Sthan in Hasanpura महिला को मारपीट कर अधमरा कर झाड़ी में फेंका , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBrutal Attack on Sheila Kumari Local Woman Found Injured Near Brahm Sthan in Hasanpura

महिला को मारपीट कर अधमरा कर झाड़ी में फेंका

हसनपुरा के करमासी निवासी शीला कुमारी को बदमाशों ने अधमरा कर पुल के नीचे फेंक दिया। सुबह झाड़ी में खून से लथपथ मिलने पर लोगों ने सूचना दी। घायल को सीएचसी हसनपुरा और फिर सीवान सदर अस्पताल भेजा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 16 May 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
 महिला को मारपीट कर अधमरा कर झाड़ी में फेंका

हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के करमासी निवासी स्व. जनार्दन शर्मा की 40 वर्षीय पुत्री शीला कुमारी को बदमाशों ने अधमरा कर गांव के ही ब्रह्म स्थान समीप पुल के नीचे फेंक दिया। जहां बुधवार की सुबह किसी ने झाड़ी में खून से लथपथ शीला को देखकर इसकी सूचना आस पास के लोगों को दी। वहीं देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। शीला के घर से महज सौ मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया बताया जा रहा है। वहीं इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर थाने के पुअनि सोहन मिश्रा ने डायल 112 के सहयोग से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी हसनपुरा ले गए।

जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि घायल का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है। अभी तक घायल महिला का फर्दबयान नहीं आया है। फर्दबयान के बाद ही पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।