टीआरई थ्री उत्तीर्ण अभ्यर्थी से बने शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के लिए बुधवार के दिन सहुली स्थित हसनपुरा बीआरसी केंद्र में टीआरई- थ्री के सफल अभ्यर्थी बने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण का आयोजन किया गया।...

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के लिए बुधवार के दिन सहुली स्थित हसनपुरा बीआरसी केंद्र में टीआरई- थ्री के सफल अभ्यर्थी बने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण का आयोजन किया गया। यह नियुक्ति पत्र वितरण का आयोजन बीआरसी के एकाउंटेंट नीरज कुमार के नेतृत्व में व सहयोगी में डाटा ऑपरेटर विकास कुमार, एमडीएम प्रखंड साधनसेवी शमशुद्दीन आजाद की मौजूदगी में 60 टीआरई- 3 उत्तीर्ण अभ्यर्थी बने शिक्षकों को यह नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान एकाउंटेंट नीरज कुमार ने बताया कि सभी यह नियुक्ति पत्र का वितरण 60 शिक्षकों के बीच किया गया है। जो कि संबंधित प्राइमरी, मिडिल व उच्च माध्यमिक स्कूलों में अपना योगदान देंगे।
वे अपना योगदान 15 मई से लेकर 30 मई तक करेंगे। इसके पहले सभी सफल अभ्यर्थियों को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त था। जिसके अनुसार बीआरसी कार्यालय पर निश्चित समय पर पहुंच शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र को प्राप्त किया। मौके पर टीआरई- 3 के शिक्षकों में नेहा कुमारी, साक्षी कुमारी, अरविंद कुमार, अनुभव कुमार, आबिद रजा, सोनाली कुमारी, रईस अहमद, कायनात मुस्ताक, माला कुमारी, आबिद हुसैन सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाए मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।