Rajnath Singh Warning To Pakistan Operation Sindoor not over yet just trailer will show the full picture at Bhuj Airbase ये ट्रेलर था, पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे; राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Rajnath Singh Warning To Pakistan Operation Sindoor not over yet just trailer will show the full picture at Bhuj Airbase

ये ट्रेलर था, पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे; राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस से पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसके रवैये में सुधार नहीं आया तो सख्त कदम उठाया जाएगा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
ये ट्रेलर था, पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे; राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन से पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो हुआ वे बस ट्रेलर था और पूरी पिक्चर भी दूनिया को दिखाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा गया है। अगर उसके रवैये में सुधार होता है तो ठीक है नहीं तो सख्त कदम उठाया जाएगा। एयरफोर्स के जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ। सही समय आने पर पूरी दुनिया को पिक्चर दिखाएंगे।

राजनाथ सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। भारतीय वायुसेना के लिए, सिर्फ 23 मिनट काफी थे, पाकिस्तान की सरज़मीं पर पल रहे आतंक के अजगर को कुचलने के लिए। मैं यह कहूं तो गलत नहीं होगा, कि जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया। आपने दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर जो मिसाइल गिराए, उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी और वास्तव में वह गूंज, सिर्फ मिसाइल की ही नहीं थी, वह गूँज आपके शौर्य और भारत के पराक्रम की थी।

पाकिस्तान ने मानी ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की ताकत

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की ताकत को तो पाकिस्तान ने ख़ुद स्वीकार किया है। हमारे देश में एक कहावत काफ़ी पुरानी है और वह है - 'दिन में तारे दिखाना। मगर भारत मे बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान दुश्मन को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है। भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ हर तरफ हो रही है, उसमें DRDO द्वारा बनाये गए ‘आकाश’ और अन्य राडार सिस्टम की जबरदस्त भूमिका रही है।

पाकिस्तान की मदद करने के फैसले पर पुनर्विचार करे आईएमएफ

राजनाथ सिंह ने कहा, मैं मानता हूं कि आज के समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता टेरर फाइनेंसिंग से कम नहीं है। भारत यही चाहेगा कि IMF पाकिस्तान को अपनी एक बिलियन डॉलर की मदद पर पुनर्विचार करे और आगे भी किसी भी तरह की सहायता देने से परहेज करे। भारत नहीं चाहता कि जो फंडिंग हम आईएमएफ को करते हैं, वह डायरेक्ट या इनडायरेक्ट किसी भी तरीके से पाकिस्तान या किसी भी देश में टेरर इंफ्रास्ट्र्क्चर को बनाने में इस्तेमाल की जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।