राशन वितरण व दाखिल खारिज में धांधली का मुद्दा उठा
हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखण्ड स्थित सद्भावना मण्डप में गुरुवार को नवगठित प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में प्रखण्ड स्तर के विभिन्न पदाधिकारियों ने...

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखण्ड स्थित सद्भावना मण्डप में गुरुवार को नवगठित प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में प्रखण्ड स्तर के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ राहुल कुमार की उपस्थिति में बैठक के अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा ने कार्यवाही शुरू की। इस दौरान सदस्य विश्वकर्मा कुशवाहा ने राशन उठाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करते हुए कहा कि कई सरकारी कर्मियों द्वारा अनाज उठाया जा रहा है। साथ ही, आधार कार्ड बनाने में संवेदक द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। वहीं पंकज सिंह ने कहा कृषि विभाग में मनमानी एवं मनरेगा में पौधरोपण में लाभार्थियों के नाम की सूची की मांग की।
साथ ही, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जल्दी - जल्दी बनाने की अपील की गई। मिथिलेश यादव ने दाखिल ख़ारिज करने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की कम उपस्थिति प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास सहायकों द्वारा अवैध वसूली, नल- जल की रिपेयरिंग, कल्याण, श्रम में मृतक के आश्रितों दो लाख रुपये की सहायता राशि जल्दी उपलब्ध कराने की अपील की। साथ ही थाने में पासपोर्ट इन्क्वायरी में पैसा वसूलने लेने की बात कही गई। वहीं सिधवल पंचायत में विद्यालय की चहारदीवारी बनाने की मांग रखी गई। बीडीओ राहुल कुमार ने बताया कि तमाम बातों को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सीओ दिव्य प्रकाश, बीएओ राजेश कुमार, सीडीपीओ मधुलता, डॉ कन्हैया चौधरी, मनरेगा पीओ अरविंद चंद दास, एम ओ अरुण कुमार, पशु चिकित्सक पप्पू कुमार, विद्युत अभियंता इंद्रजीत सिंह, बीसीओ अरविन्द कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।